हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट के मेधावियों का सम्मान समारोह आयोजित

Nov 23, 2023 - 19:08
 0  69
हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट के मेधावियों का सम्मान समारोह आयोजित

संवाददाता

अमित गुप्ता

कालपी(जालौन)  गुरुवार को नगर पालिका परिषद कालपी के अध्यक्ष अरविंद यादव की मौजूदगी में क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी की अध्यक्षता में मेधावी छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर वर्तमान शिक्षण सत्र में हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम स्थान पाने वाली 102 छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

एसपी बालिका इंटर कालेज सर्वोदय टरनंनगंज कालपी के विजय हाल में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि वर्तमान समय में महिलाएं हर क्षेत्र में तरक्की कर रही है। उन्होंने कहा के सभी छात्राएं अनुशासित होकर अपनी पढ़ाई करें तथा निकट भविष्य में तरक्की हासिल करें। उन्होंने कहा कि सर्वोदय विद्यालय के लिए मैं संरक्षक की भूमिका बराबर आदर करता रहूंगा जो भी मुझे बन पड़ेगा उसे पूरा करूंगा। विधायक ने इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वोच्च स्थान पाने वाली 50 छात्रों को पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिन्ह देकर उत्साह वर्धन किया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर पधारे नगर पालिका परिषद कालपी के अध्यक्ष अरविंद यादव ने हाईस्कूल की सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली 60 छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पालिकाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि एक पुत्र के पढ़ने से एक घर में तरक्की होती है। जबकि एक बेटी के शिक्षित हो जाने से दो घरों में रोशनी फैलती है, पहले उसका निजी घर तथा शादी के बाद उसका ससुराल वाला घर शिक्षा की रोशनी से प्रकाशित होता है। उन्होंने आवाहन किया कि सभी लोग अपनी-अपनी बेटियों को शिक्षित तथा संस्कारवान बनाने के लिए सक्रिय भूमिका अदा करें। इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान पाने वाली छात्राओं नैना शुक्ला, राखी सिंह चौहान, लक्ष्मी, रितु, मोनिका द्विवेदी, खुशी गुप्ता, सोनिका प्रनामी, निहारिका, खुशी शुक्ला, भूमि पाल आदि, इसी प्रकार हाई स्कूल में प्रथम स्थान पाने वाली छात्राओं साक्षी द्विवेदी, मेघा गुप्ता, अनुष्का गुप्ता, दीक्षा साहू, दिशा नामदेव, प्रार्थना गुप्ता, रितु, भूमि सिंह, नेहा यादव, हुदा आदि छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

समारोह में समाजसेवी शिवबालक सिंह यादव, मनोज चतुर्वेदी, शिक्षाविद शैल विश्नोई, प्रबंधक अशोक दीक्षित, प्रधानाचार्या सीमा दीक्षित, रामप्रकाश पुरवार, डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब कालपी तहसील अध्यक्ष सलीम अंसारी, पप्पू सभासद, डॉ. अनिल दीक्षित, सप्पू गुप्ता, राजेंद्र यादव, शेर सिंह यादव, जितेंद्र सिंह, शिवम दाऊ, विजय मिश्र आदि ने पुरस्कार देकर छात्राओं की हौसला अफजाई करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

फोटो - मेधावी छात्राओं को पुरस्कार समारोह में उपस्थित अतिथियों के साथ छात्रायें

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow