सड़क किनारे फैली गिट्टी और बालू, के ढेर लगने से मुश्किल में राहगीर
अमित गुप्ता
संवाददाता
कदौरा/जालौन कस्बे से लेकर हाइवे तक जगह-जगह बालू व गिट्टियां सड़क के किनारे रखकर बेची जा रही हैं इससे राहगीरों को परेशानी होती है साइड लेते वक्त कई बार लोग गिर जाते हैं इसके बाद भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं सड़क हाईवे किनारे गिट्टी और मोरम से कभी भी हो सकती है कोई बड़ी दुर्घटना जिम्मेदार अधिकारी क्यों नहीं लेते इस मामले को संज्ञान में क्यों चुप्पी साधे बैठे हैं कोई बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं या यूं ही दबंग माफिया हाईवे किनारे करते रहेंगे गिट्टी मोरम का अतिक्रमण
कदौरा सहित हमीरपुर-जोहलूपुर हाइवे के किनारे जगह - जगह गिट्टी,बालू, मौरम रखकर भवन निर्माण सामग्री का कारोबार करने वालो ने अतिक्रमण कर रखा है यह स्थिति बागी,बवीना आदि जगहों पर भी है 30 जून से बंद हो रही मौरम खदानों को देखते हुए लोग मौरम के ढेर हाइवे किनारे लगवा रहे है हवा चलने पर बालू उड़कर वहां से गुजरने वालों की आंखों में पड़ रही है बिजली न रहने की दशा में अक्सर लोग देख नहीं पाते और फिसलकर गिर जाते है रामसिंह,सूरज कुशवाहा,आमिर आदि ने कहा की सड़क किनारे भवन सामग्री के साथ बालू के ढेरों के कारण दिक्कत हो रही है जाम लग जाता है स्ट्रीट लाइट न जलने से समस्या और बढ़ जाती है
प्रभारी ईओ राधा बल्लभ चतुर्वेदी ने बताया कि जल्द अभियान चला कर सड़क किनारे पड़ी सामग्री को कब्जे में लिया जाएगा और दुकानदारों के ऊपर जुर्माना भी लगाया जाएगा
What's Your Reaction?