पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा/जालौन कदौरा गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण को लेकर मुखबिर की सटीक सूचना पर एस एस आई नंद किशोर यादव,अमन पटेल,गजेंद्र भदौरिया,जुगुल,आदि टीम में घेरा बंदी कर दो चोरों को दबोच लिया और उन्हें जेल भेज दिया मुखबिर की सटीक सूचना पर चलाये जा रहे अभियान में बबीना नहर पुलिया के पास चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध आसिफ पुत्र कासिम उम्र 27 वर्ष निवासी मुहल्ला धोबीपुरा,छगन पुत्र टिर्री उम्र 32 वर्ष निवासी मुहल्ला ईदगाह कदौरा दिखाई दिए जिनकी तलाशी ली गई जिनके पास से एक 315 बार का तमंचा तथा दो जिंदा कारतूस तथा एक बड़ी बैट्री बरामद किया गया जो कि चोरी का था
थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि अपराध को नियंत्रण रखने के लिये बराबर अभियान चलाया जा रहा उसी अभियान के तहत उक्त दोनों आरोपियो को सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया गया है इस दौरान, एस एस आई नंद किशोर यादव,अमन पटेल,गजेंद्र भदौरिया,जुगुल किशोर,आदि मौजूद रहे
What's Your Reaction?