शासन के निर्देश पर टीम ने परखी अमृत सरोवर तालाबों की हकीकत,

अमित गुप्ता
संवाददाता
कदौरा/जालौन कदौरा मुख्यमंत्री की ड्रीम प्रोजेक्ट योजना में शामिल अमृत सरोवर तालाबों के सुंदरीकरण और भीषण गर्मी में पशु पक्षियों सहित ग्रामीणों के लिए पानी की व्यवस्था को देखने के लिए शासन ने तालाबों की हकीकत परखने के लिए गठित टीमों को निर्देश दिए थे।
शुक्रवार को ऐश्वर्य अस्थाना नरेगा सेल लखनऊ की अगुवाई में तीन सदस्यीय टीम ने क्षेत्र के बागी ग्राम पंचायत के नजीरपुर में स्थित अमृत सरोवर तालाब का निरीक्षण किया। तालाब में पशु पक्षियों के अलावा मवेशियो के विचरण पर सराहना की। टीम ने ग्रामीणों से बात की और सुझाव मांगे।
प्रधान राजबहादुर ने तालाब के आसपास इंटरलॉकिंग,रोशनी,झूले आदि लगवाने की मांग की। टीम ने इसके बाद मंझवार और नाका गांव स्थित अमृत सरोवर तालाबों को देखा और पानी साफ़ सफाई आदि व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि ब्लॉक क्षेत्र में दो दर्जन तालाबों का निर्माण हुआ है। एक दर्जन अन्य तालाबों को अमृत सरोवर बनाने के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है। ऐश्वर्य अस्थाना लखनऊ ने कहा कि अन्य अन्य गांवों की अपेक्षा कदौरा ब्लॉक क्षेत्र के तालाबों की स्थित बेहतर है। इस दौरान बृजेश कुमार एपीओ,जितेंद्र कुमार नरेगा सेल डीआरडीए,अवर अभियंता अरविंद पाल,सचिव मनोज वर्मा,भारत सिंह आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय
बागी के नजीरपुर स्थित तालाब का निरीक्षण करती लखनऊ से आई टीम
What's Your Reaction?






