वयोश्री योजना के तहत सहायक उपकरणों का हुआ बितरण

Feb 16, 2024 - 18:22
 0  50
वयोश्री योजना के तहत सहायक उपकरणों का हुआ बितरण

कोंच(जालौन) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा व्योश्री योजना के अंतर्गत निशुल्क जीबन सहायक उपकरण वितरित किये जाते हैं जिसके तहत बरिष्ठ नागरिकों को लगभग 3 करोड़ 97 लाख के 19068 से अधिक सहायक उपकरणों को पूर्व चिन्हित लोगों को निशुल्क वितरित किये गए उक्त के क्रम में दिन शुक्रवार को नदीगांव रोड स्थित खण्ड बिकास कार्यालय परिसर में सहायक उपकरण बितरण कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय विधायक मूलचन्द्र निरंजन के मुख्य आतिथ्य में किया गया यह कार्यक्रम सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय के अधीन विभाग के अधीन कार्यरत भारतीय कित्रिम अंग निर्माण निगम(एलिम्को)द्वारा एवं जिला प्रशासन जालौन के सहयोग से किया गया जिसमें पूर्व चिन्हित बरिष्ठ नागरिकों में 284 लोगों को ब्लाक परिसर में 2 हजार 2 सौ 57 सहायक उपकरणों का बितरण किया गया जिसमें 96 व्हील चेयर 176 छड़ी 1 बैशाखी 24 ट्राइपॉड 4 टेट्रा पॉड 227 कान की मशीन 50 कमोड बाली व्हील चेयर 283 कमर की बैल्ट 1396 विविध उपकरण वितरित किये गए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow