मृतक किसान के नाम से बैंक ने बना दिया ग्रीनकार्ड

Sep 11, 2023 - 17:34
 0  147
मृतक किसान के नाम से बैंक ने बना दिया ग्रीनकार्ड

कोंच(जालौन) एक तरफ किसान क्रैडिट कार्ड बनबाने के लिए दलालों एवं बैंक के चक्कर लगाते देखे जाते है और बामुशक्कत कमीशन देने के बाद ही ग्रीन कार्ड बन पाता है लेकिन यहां तो मामला उल्टा ही दिख रहा है कि किसान की मृत्यु 4 वर्ष पूर्व हो गयी और उसके नाम से वर्ष 2016 में के सी सी ग्रीन कार्ड भी बन गया जब इसका नोटिस बैंक द्वारा भेजा गया तब घरवालों को इसकी जानकारी हुई मामला ग्राम खेरी का है जहाँ के निबासी आनन्द कुमार पुत्र रामराजा ने भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष चतुर सिंह पटेल की अगुआई में दिन सोमवार को उपजिलाधिकारी अतुल कुमार को एक प्रार्थना देते हुए बताया कि मेरे पिता रामराजा पुत्र अमृत सिंह की मृत्यु वर्ष 2 जुलाई 2012 में हो गयी थी इसके बाबजूद आर्यवर्त बैंक शाखा कोंच के द्वारा दिनांक 4 मार्च 2016 में मृतक किसान रामराजा के नाम से के सी सी ग्रीन कार्ड 56 हजार 8 सौ 15 रुपये का बना दिया गया और उक्त ग्रीन कार्ड की राशि एक लाख 4 हजार 4 सौ 54 रुपये का नोटिस बैंक द्वारा भेजा गया बैंक से बात करने पर आनंद कुमार के साथ बैंक कर्मचारी अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं उक्त के सम्बंध में भारतीय किसान यूनियन व पीड़ित आनंद कुमार ने एस डी एम से दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow