श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर हुआ विशाल भंडारा
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) महेवा क्षेत्र के ग्राम खल्ला माँ वैष्णो देवी मंदिर में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर हवन किया गया। इसके उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ कमाया
श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर कथा सुनाती साध्वी पूजा तिवारी ने श्रीमद्भागवत कथा सुनने का महत्व बताया। इस मौके पर गुरूवार की प्रातः यज्ञ देवता एवं भागवत पुराण का पूजन किया गया। स्वामी जी ने कहा कि इसको सुनने वाला भव सागर से पार उतर जाता है। इस मौके पर यजमान अभिषेक यागिक रानी देवी सपरिवार रहे। संजय कारीगा की ओर से हलवे का प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर श्री श्री 108 मंहात आनंददास महाराज खल्ला पुजारी रामप्रकाश त्यागी व मुलायम सिंह चौहान ठेकेदार कैलाश विश्वकर्मा ठेकेदार सदीप विश्वकर्मा (समाजसेवी) हरिओम चौहान सुरेश नेता उदय फौजी खल्ला राहुल मास्टर जगदीश महाराज जीतू नेता हाकिम सिंह आदि लोग मौजूद रहे हैं ।
What's Your Reaction?