श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा सुनने से मृत्यु का भय होता है समाप्त --टिंकू महाराज कोटरा

Feb 17, 2024 - 08:38
 0  67
श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा सुनने से मृत्यु का भय होता है समाप्त --टिंकू महाराज कोटरा

 जिला संवाददाता कृष्णकांत ( के 0 के ) श्रीवास्तव जालौन 

 कोंच जालौन कोच के समीपस्थ ग्राम सिमिरिया में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन मे बुंदेलखंड के सुप्रसिद्ध भागवत आचार्य पंडित श्री कृष्णविहारी तिवारी (टिंकू महाराज )कोटरा वाले के द्वारा किया जा रहा है यह आयोजन बुंदेलखंड के सुप्रसिद्ध रामलीला अभिनेता पंडित सुरेश सिमरिया दद्दा की पुण्य स्मृति में पितृ मोक्ष में किया जा रहा है समस्त द्विवेदी परिवार के द्वारा भव्यआयोजन किया गया है कथा के छठवें दिन कथा शास्त्री जी ने श्रीमद् भागवत महापुराण के माध्यम से महाराज मथुरा गमन धोबी के पूर्व जन्म की कथा कब्जाके पूर्व जन्म की कथा कंस उद्धार रुक्मणी विवाह का सुंदर प्रसंग सुनाया शास्त्री जी ने भागवत कथा के माध्यम से समस्त श्रोताओं को बताया भगवान की कथा श्रवण करने से मृत्यु का भय समाप्त होता है जब राजा परीक्षित जी को श्राप मिल गया सातवे दिन तक्षक नाग डसेगा तब यह जिम्मेदारी किसी ने नहीं ले पाई सर्प के काटने से व्यक्ति मरता है तो उसको नरक प्राप्त होता है प्राणी का मोक्ष का मार्ग कैसे निकाला जाए हजारों ऋषि मुनि महात्मा इकट्ठे हुए कोई सक्षम नहीं था न कोई गारंटी से है कह सके परीक्षित में तुम्हारा मोक्ष करूंगा इस समय परमहंस भगवान सुखदेव जी पधारे राजा परीक्षित को श्रीमद् भागवत कथा का उपदेश किया परम तत्व का ज्ञान दिया मृत्यु का भय समाप्त किया कथा में मुख्य रूप से परीक्षित कुसुमाद्विवेदी पत्नी माता प्रसाद द्विवेदी उर्फ मुन्नालाल अध्यापक विष्णु दत्त द्विवेदी कलू द्विवेदी अजय द्विवेदी रमाकांत द्विवेदी उरई से गांधी द्विवेदी अतुल द्विवेदी मनीष द्विवेदी निहाल शास्त्री अवध बिहारी शर्मा मथुरा प्रसाद महाविद्यालय कोच के राघवेंद्र द्विवेदी शेरू द्विवेदी शुभम रमेश आदि मौजूद रहे

आचार्य के रूप में पंडित श्री कृष्ण कुमार शास्त्री कल्लू महाराज भदारी आचार्य संतोष कुमार गौतम रामनगर उरई आचार्य पंडित रमाकांत तिवारी भदारी व पं बृजेंद्र मिश्रा कोच राम बिहारी तिवारी उर्फ अमित महाराज कोटरा संगीत पर फौजी यादव डिकोली निवासी ओरगन पर ढोलक अनुराग यादव डिकोली पैड अंकित पचार सोनू यादव 

श्रीमद् भागवत कथा में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के अभिन्न सहयोगी अनेक पदों से सुशोभित बड़े भाई माननीय हरेंद्र विक्रम सिंह उरई मौजूद रहे हजारों श्रोता कथा स्थल में मौजूद रहे सैकड़ो माता बहनों ने कथा श्रवण की अंत में समस्त श्रोताओं का आभार पंडित माता प्रसाद (मुन्ना लाल अध्यापक )ने व्यक्त किया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow