माँ की हिस्से की जमीन पर नहीं वोने दे रहा फसल

कोंच (जालौन) पति की मृत्यु के बाद उसकी भूमि पत्नी व दोनों पुत्रों के नाम स्थान्तरण हुई और बटवारे के आधार पर अपना अपना हिस्सा सभी ने ले लिया और वृद्ध माँ अपने बड़े पुत्र राजेन्द्र व उसकी पत्नी के साथ रहने लगी और अपने हिस्से की तीन बीघा जमीन जुताकर उसका रुपया अपने बड़े पुत्र को दे देती है क्योंकि बड़ा पुत्र माँ की सेवा खुशामद और हर प्रकार की देखभाल करता है लेकिन छोटे पुत्र बीरेन्द्र को यह नागवार गुजरा और उसने माँ के हिस्से की तीन बीघा जमीन को जबरन ट्रेक्टर से बखर दिया और उस पर न खुद खेती कर रहा है और न किसी को करने दे रहा और धमकी देता है कि अगर किसी ने भी उक्त जमीन पर फसल बोयी तो फसल नष्ट कर दूंगा और बड़े पुत्र के साथ भी गाली गलौच करता है
उक्त के सम्बंध में मुहल्ला मालवीय नगर कांशीराम कालौनी के सामने निवासिनी फूलकुंवर पत्नी स्व काशी प्रसाद ने दिन शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्रभारी अधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देते हुए प्रभारी अधिकारी से उक्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
What's Your Reaction?






