उपजिलाधिकारी ने दिव्यांगों को रोजगार से जोड़ने की पहल की

Feb 3, 2025 - 17:20
 0  52
उपजिलाधिकारी ने दिव्यांगों को रोजगार से जोड़ने की पहल की

कोंच (जालौन) उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने तहसील क्षेत्र के दिव्यांगजनों को रोजगार से जोड़ने और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है दिन सोमवार को तहसील सभागार में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को बुलाकर उनके जरूरी कागजात जमा कराए गए और उन्हें स्वयं सहायता समूह से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गई इसके तहत 10 दिव्यांगजनों का एक समूह बनाया गया है जिसमें प्रत्येक सदस्य प्रतिमाह 100 रुपये जमा करेगा इस राशि का उपयोग कर समूह के सदस्य अपना रोजगार शुरू कर सकेंगे

उन्होंने यह भी बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे दिव्यांग पेंशन आदि का लाभ दिलाना है और स्वयं सहायता समूह के माध्यम से दिव्यांगजनों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और वे समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकेंगे एस डी एम आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में और भी दिव्यांगजनों को इस योजना से जोड़ा जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें

इस दौरान  संतोष पटेल संपादक आजतक मीडिया , सचिन दुवे, सियाराम, संगीता, मंजू देवी, बकील अहमद, दीपक, अशोक रामसिंह और श्याम सुंदर सहित तमाम दिव्यांगजन मौजूद रहे वहीं दिव्यांगजनों ने एसडीएम की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त होने का मौका मिलेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow