गौशाला निर्माण में ठेकेदार द्वारा बरती जा रही अनियमिताओं की शिकायत ग्रामीणों ने की सिटी मजिस्ट्रेट से
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन)। कुठौंद विकास खंड के ग्राम जुगराजपुर में गौसंरक्षण केन्द्र निर्माण में ठेकेदार द्वारा बरती जा रही अनियमिताओं को लेकर आधा दर्जन ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंच सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर गौशाला निर्माण की जांच करवाये जाने की मांग उठाई है।ग्राम जुगराजपुरा के समाजसेवी वीपी सिंह सेंगर के नेतृत्व में गांव के ही विश्वनाथ प्रताप सिंह, भारत सिंह, मन्नू लाल निषाद, शैलेंद्र सिंह, योगेन्द्र सिंह, धर्मेश सिंह सेंगर, सुनील सिंह, गुलशन कुमार ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भेंट करते हुए बताया कि ग्राम व क्षेत्रवासी 2020 से ज्ञापन के माध्यम से गौवंश की समस्या के बारे में आपके कार्यालय में ज्ञापन दे चुके हैं। आपने संज्ञान लेकर निर्माण कार्य शुरू करवा दिया है।मगर गौवंशो के लिये चारा वोने के लिये भूमि चिन्हित की जाये बड़ी बोरिंग, सड़क जो भी अन्य आवश्यक निर्माण की आवश्यकता हो उसे पूरा कराया जाये।
ग्रामीणों का आरोप है कि गौशाला निर्माण करवा रहा ठेकेदार कृष्ण गोपाल यादव लगातार जिले के कई लोगों से फोन करवाकर दबाव बना रहे है।निर्माण कार्य की शिकायत न करें तथा लोगों से धमकी भी दिलवा रहा हैं। इसके अलावा पैसे का भी लालच दे रहे हैं। इसका मतलब यह है कि कार्य में धांधली करवा रहे है या करवाना चाहते हैं। जिसके रिकार्डिंग के सबूत भी उपलब्ध है। हम लोगों की मांग है कि गौ संरक्षण केन्द्र में प्रस्तावित बजट के सभी बिन्दुओं की जांच की जाये कि कार्य उसके अनुरूप हो रहा है या नहीं। उन्होंने बताया कि 60 से 70 गौवंश अभी भी जुगराजपुर के अलावा टिकरी, मऊ कनार, नौरेजर, रन्धीरपुर आदि गांवों के कई किसानों की फसल उजाड़ चुके हैं। इन गौवंशों का भी समाधान किया जाये जिससे हम सब किसानों की फसल बच सके।
What's Your Reaction?