पशुओं की देखभाल को लेकर 06 आपातकालीन पशु चिकित्सालय तैयार-मुख्य चिकित्सा अधिकारी

Feb 17, 2024 - 18:39
 0  74
पशुओं की देखभाल को लेकर 06 आपातकालीन पशु चिकित्सालय तैयार-मुख्य चिकित्सा अधिकारी

अमित गुप्ता

कालपी जालौन

कालपी /जालौन मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी निर्मल सिंह ने बताया है कि जनपद में पशुपालन विभाग की ओर से 06 आपातकालीन पशु चिकित्सा वाहन मोबाइल बैटनरी यूनिट जो कि विकासखंड रामपुरा जालौन कोंच महेवा कदौरा व डाकोर में संचालित है इन वाहनों में 01 पशु चिकित्सक 01 एमपीटी सहायक एवं ड्राइवर तैनात हैं जो कि जनपद के किसी भी क्षेत्र से 1962 डायल करने पर आपके दरवाजे पर अति शीघ्रपशु चिकित्सा वहां जाकर बीमा पशु का इलाज करेंगे उपरोक्त वहां आपात कालीन सेवाओं के अलावा दुरुस्त गांव में जाकर कैंप भी आयोजित करेंगे रामपुर में डॉक्टर नीरज महेवा डॉक्टर संजय कुमार कदौरा डॉ रमेश कुशवाहा कोच रूपेंद्र सिंह डाकोर रवि कुमार जालौन डॉक्टर हेमंत सिंह पशु चिकित्सक कार्यरत है सरदार जनपद के नोडल अधिकारी डॉक्टर रवींद्र सिंह मोबाइल नंबर 9415 895590 सभी लोक सरकार की सुविधा का लाभ प्राप्त करें

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow