मिशन शक्ति (महिला सशक्तिकरण) अभियान के तहत हुआ कार्यक्रम का आयोजन

संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन आज मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला बीट प्रणाली के अन्तर्गत महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा अपनी-अपनी आवंटित बीट में जाकर पंचायत भवन/मिशन शक्ति कक्ष में चैपाल का आयोजन प्रारम्भ किया गया है । जिसमे चौपाल में पुलिस एवं महिलाओं के मध्य समन्वय स्थापित कर, राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं विशेषतया महिला अपराध से सम्बन्धित विभिन्न धाराओं एवं प्रक्रिया तथा विभिन्न हेल्प लाइन सेवाओं यथा- (112, 1090, 181, 108, 1076, 1098) इत्यादि की जानकारी देते हुए उन्हें जागरुक किया गया इसी क्रम में आज डकोर थाना के अंतर्गत थाना अध्यक्ष योगेंद्र सिंह पटेल के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के ग्राम काबिल पुरा मे चौपाल लगाकर महिला एवं बालिकाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया इस मौके पर एसआई अनिल कुमार महिला कॉ नीतू एवं महिला कॉ मधु ग्राम काबिल पुरा की महिलाएं एवं बालिकाओं उपस्थित रहे
What's Your Reaction?






