परिवार परामर्श टीम के सहयोग से 07 परिवारों के समझौते करा कर बिखरने से बचाया गया ।

संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन महिला परिवार परामर्श केन्द्र की टीम जालौन के सदस्यगणों द्वारा निम्न परिवारों में कराया गया सुलह समझौता
1. श्रीमती अंगूरी देवी पत्नी पंकज कुमार निवासी हमीरपुरा जगम्मनपुर थाना रामपुरा जनपद जालौन का (पति-पत्नी विवाद) समझौता कराया गया ।
2. श्रीमती कखसार काव्य पत्नी मो0 अकील खां निवासी मु0 पटेल नगर थाना कोतवाली उरई जनपद जालौन का (पति-पत्नी विवाद) समझौता कराया गया ।
3. श्रीमती वर्षा पत्नी मोहित निवासी ग्राम कपुरेपुर हरौली थाना माधौगढ जनपद जालन का (पति-पत्नी विवाद) समझौता कराया गया ।
4. श्रीमती पूनम श्रीवास्तव पत्नी आशीष निवासी मिहौना थाना मिहौना जनपद भिण्ड म0प्र0 का (पति-पत्नी विवाद) समझौता कराया गया ।
5. श्रीमती डोली पत्नी धीरेन्द्र निवासी ग्राम जमरोहीकला थाना एट जनपद जालौन का (पति-पत्नी विवाद) समझौता कराया गया ।
6. श्रीमती गायत्री पत्नी शीलू निवासी काशीराम कालौनी थाना कोतवाली उरई जनपद जालौन का (पति-पत्नी विवाद) समझौता कराया गया ।
7. श्रीमती आकांक्षा पत्नी शिवबाबू निवासी ग्राम नवादा थाना गोहन जनपद जालौन का (पति-पत्नी विवाद) समझौता कराया गया ।
What's Your Reaction?






