ऑटो चालक ने की महिला से बदसलूकी, पीड़िता ने पुलिस से की शिकायत

जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी जालौन। मामला जनपद जालौन की कालपी कोतवाली की महेवा गांव के पास का बताया जा रहा है जहां आज सुबह पूनम यादव सुपुत्री कैलाश सिंह निवासी निपानिया ब्लॉक महेवा थाना कालपी जनपद जालौन कानपुर के जीएसबीएम में स्टाफ नर्स के रुप में कार्यरत हैं। रविवार को सुबह 10:00 बजे पूनम यादव ड्यूटी करने के लिए कानपुर जा रही थी तभी उसके भाई पुष्पेंद्र यादव ने निपनिया स्टैंड से एक ऑटो पर बैठा दिया। जिसका नंबर UP 92AT 8146
थोड़ी दूर चलने के बाद महेवा तिराहे पर ऑटो वाला बोला कि तुम यही उतर जाओ मुझे समय लगेगा। पूनम द्वारा ऑटो चालक से बार-बार हाथ जोड़कर निवेदन किया गया कि मुझे जल्द ड्यूटी पर पहुंचना है जिससे ऑटो चालक झल्ला कर गाली गलौज करने लगा। इस बात की सूचना पीड़िता ने अपने भाई को फोन पर दी थोड़ी देर में उसका भाई भी वहीं आ गया,ऑटो चालक ने अपने आधा दर्जन लोगों को बुला लिया और पीड़िता के भाई को गाली गलौज कर मारपीट करने लगा। पीड़िता ने इस बात की लिखित तहरीर कालपी कोतवाली मैं देते हुए ऑटो चालक पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। उप निरीक्षक वसीम खान ने शिकायत पत्र के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






