हिंदूवादी संगठनों ने युवक पर लगाये लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने के आरोप
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) विश्व हिंदू परिषद एवम हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कालपी नगर के एक घर में लोभ लालच देकर ईसाई मिशनरी के अंतर्गत धर्म परिवर्तन कराए जाने की शिकायत की है। उक्त प्रकरण में एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें कई महिलाएं व एक आरोपी युवक प्रार्थना करता नजर आ रहा है। तहरीर व वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
विश्व हिंदू परिषद के दीपक शर्मा, मनीष महाराज एवं हिंदू जागरण मंच के नीलाभ शुक्ला आदि कार्यकर्ताओं ने कोतवाली कालपी में दी तहरीर में बताया कि शनिवार को अरविंद पुत्र स्व. रामसागर निवासी मोहल्ला महमूदपुरा के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि नगर के मोहल्ला टरननगंज में छंगे आश्रम के बगल में रमेश बाल्मीकि पुत्र चुन्नी लाल बाल्मीकि के घर में कुछ लोगों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है। आरोप के मुताबिक जब हिंदूवादी संगठनों के लोग पुलिस के साथ मौके पर पहुँचे तो किशोर पुत्र नाथूराम निवासी मोहल्ला रामचबूतरा कई लोगों को ईसाई धर्म के बारे में बता रहा था और कह रहा था कि आप सभी लोग अपना हिन्दू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपना लें, जिसके बाद आप लोगों की जो भी आर्थिक समस्याएं हैं वह हम और हमारे चर्च के पादरी निस्तारित कर देंगे। जीवन भर हमारे संगठन में आपको रुपये व अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। आपके घर के सदस्यों को जो भी बीमारियां हैं वह ईसाई धर्म मे आने के बाद हमारे गॉड यीशु सही कर देंगे। वहीं मकान मालिक रमेश पर भी कई लोगों का धर्म परिवर्तन कराए जाने का आरोप लगाया गया है। फिलहाल उक्त प्रकरण तक किसी ऐसे व्यक्ति ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है जिसका जबरन या लोभ लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया गया हो। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। कोतवाल कामता प्रसाद का कहना है कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इनसेट -
मकान खाली करवाने के विवाद ने लिया धार्मिक रंग
अंदर की बात यह है कि मकान मालिक रमेश अपने मकान को काफी दिनों से खाली करवाना चाहता था परन्तु किरायेदार उसका मकान खाली नहीं कर रहे थे व किरायेदार ईसाई धर्म के प्रति लगाव रखते थे जिस कारण वे अपने किराए के घर में ईसाई धर्म के क्रॉस के साथ यीशु की प्रार्थना सभा का आयोजन कर रहे थे। जो कि पुलिस के उक्त मकान में दाखिल होने के दौरान बनाये गए वीडियो में भी स्पष्ट नजर आ रहा है। तभी मौका पाकर मकान मालिक रमेश ने उक्त बात किसी युवक के माध्यम से हिंदूवादी संगठनों तक पहुँचा दी। ताकि उसका मकान खाली हो सके। परन्तु यह मामला मकान मालिक रमेश को भी उल्टा पड़ गया व लालच देकर मिशनरी चलाने का उस भी आरोप लग गया। अब इन आरोपों में कितनी सत्यता है यह जांचोपरांत ही स्पष्ट होगा।
What's Your Reaction?