राष्ट्रीय राजमार्ग में लगे अनाधिकृत होर्डिग को हटाने का अभियान चला
कालपी जालौन राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे सरकारी जमीन में अनाधिकृत होल्डिंग तथा बैनर यातायात व्यवस्था को प्रभावित करते हैं इसी को दृष्टिगत रखते हुए स्थानीय प्रशासन के सहयोग से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की कार्यदाई संस्था के साइट मैनेजर इंगलेश शर्मा के नेतृत्व में हाइवे के किनारे स्थापित अनाधिकृत होर्डिंगो तथा साइन बोर्ड को हटाने का अभियान चलाया गया। इस दौरान यमुना नदी के पुल से लेकर के गल्ला मंडी तक हाईवे सड़क के दोनों ओर लगी और तथा अंडरपास में स्थापित दर्जनों अधिकृत होर्डिंग को हटाया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह के सहयोग से एन.एच.ए.आई की टीम ने हाइवे की ज़मीन से बैनर,होर्डिग हटाने की कार्यवाही की। दरअसल कालपी के मुन्ना फुल पावर चौराहे मे एन.एच.ए.आई की टीम ने हाइवे की ज़मीन मे लगे बैनरों व होर्डिंगो को हटाया और बैनर न लगाने की सख्त चेतावनी के साथ कार्यवाही करने की भी बात कही। मौके पर एन.एच.ए.आई के अधिकारी तथा कर्मचारियों की मौजूदगी रही। प्रबंधक शर्मा ने बताया क्या सड़कों की भूमि स्थापित अनाधिकृत पोस्टर तथा बैनर से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन के सहयोग से संस्था के द्वारा कार्रवाई की गई है।
फोटो- हाइवे में अनाधिकृत होर्डिग को हटाने में जुटे कर्मचारी
What's Your Reaction?
