पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन की टीम की हुई बैठक
उरई (जालौन) आज पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन की टीम की बैठक उरई में देसी रसोई मे कैप्टन अखिलेश नगायच की अध्यक्षता में आयोजित की गई । मीटिंग में सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने सुझाव रखें तथा संगठन को मजबूत करने पर बल दिया । कैप्टन अखिलेश नगायच ने कहा हमारी टीम को किसी भी पूर्व सैनिक की असहाय विधवा नारी और असहाय बुजुर्ग पूर्व सैनिक की जानकारी होती है तो हम लोगों ने उसकी मदद करना चाहिए उन्होंने कहा कि शहीदों की वीरांगनाओं तथा वीरनारियों के साथ ऐसोसिएशन एक भाई बनकर खड़ी है। उन्होंने टीम के द्वारा बुजुर्ग पूर्व सैनिकों की विधवाओं की सहायता के लिए हवलदार सुनील गुर्जर और हवलदार राघवेंद्र सिंह, नायब सूबेदार अनिल कुमार राठौर और हवलदार अमर सिंह पाल आदि के द्वारा किए गए कामों को सराहना की । वरिष्ठ उपाध्यक्ष उदय पाल सिंह ने कहा कभी भी जरूरत पड़ती है तो हम लोगों ने एक साथ समय निकालकर इकट्ठे होना चाहिए जिससे हम लोगों में एकता की भावना बढ़ती है। उपाध्यक्ष हवलदार रविंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि सैनिकों के शुभ अवसर जैसे की 15 अगस्त, 26 जनवरी, कारगिल और दिवस विजय आदि पर हम लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए । कालपी तहसील के अध्यक्ष कैप्टन छेदा लाल तथा हवलदार जबर सिंह और हवलदार सुनील कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि ऐसोसिएशन ने जिले में केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना किए प्रयास करना चाहिए ।बैठक में धर्मगुरु शत्रुघ्न सिंह सेंगर, गरौठा टीम के अध्यक्ष हवलदार अरविंद सिंह सेंगर, हवलदार अरविंद सिह चौहान हवलदार जितेंद्र कुमार गुबरेले हवलदार राजकुमार वर्मा हवलदार रविंद्र कुमार शर्मा हवलदार अनिरुद्ध दीवोलिया सिपाही जगराम प्रजापति हवलदार जबर सिंह राजावत नायब सूबेदार दिनेश कुमार निगम सूबेदार पुष्कर नाथ सार्जेंट अशोक कुमार पांडे (कुठौंद उपाध्यक्ष ) हवलदार दीपेश सिंह राजावत उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?