कांग्रेस ने कैंडिल मार्च निकाल कर ट्रेन हादसे के मृतकों को दी श्रृद्धांजलि
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर ज़िला और शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में शाम 7:00 बजे गाँधी चबूतरा तहसील के सामने पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाइगुड़ी के पास हुए ट्रेन हादसे में अपनी जान गवाने वाले 15 मृत्यजनों को मोमबत्ती जलाकर आत्मा की शांति और लगभग 60 लोगो के घायल होने पर जल्द स्वास्थ्य होने की प्रार्थना की।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से धीरेंद्र शुक्ला ज़िलाध्यक्ष, अरविंद सेंगर , मज़हर ख़ान, लालू शेख, राजेश प्रजापति, मो०फ़ैज़ानुल हक़, अमित पांडेय, अली हैदर, ब्रजेश पांडेय , शब्बीर हसन अंसारी, रमेश सक्सेना, अरविंद यादव, बब्बू राजा चौधरी, आदित्य कुमार मिश्रा, राहुल गुप्ता , नूर अहमद , मुख़्तार ख़ान , रियाज़ खाँ, सौरभ त्रिपाठी , बसीर खाँ, अमजद खाँ, जय सिंह बुंदेला आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?