रफ़्तार का कहर -अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा कर पलटी स्विफ़्ट कार, एक की मौत तीन घायल

Feb 19, 2024 - 08:56
 0  150
रफ़्तार का कहर -अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा कर पलटी स्विफ़्ट कार, एक की मौत तीन घायल

कोंच(जालौन)- ग्वालियर के टेकनपुर से जालौन के लिए जा रही स्विफ्ट कार कोंच जालौन मार्ग पर ग्राम गुरावती के समीप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा कर पलट गई जिससे कार में सबार चार लोगों में से एक की मौत हो गयी तीन लोग गम्भीररूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

ग्वालियर जनपद के टेकनपुर थाना अंतर्गत ग्राम बोना निबासी 37 वर्षीय सुरजीत सिंह गुर्जर उर्फ बबलू अपने तीन साथी धर्मेंद्र पाल पुत्र खेतसिंह मोनू पुत्र छोटे सिंह लवकुश पुत्र नन्दे गुर्जर के साथ रविवार को जालौन की ओर स्विफ़्ट गाड़ी से रवाना हुए थे उनकी कार जब कोंच जालौन मार्ग पर ग्राम गुरावती के समीप पहुँची तभी कार की तेजगति होने के कारण वह अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे एक पेड़ से टकराई और पलटकर खंती में जा गिरी जिससे कार चालक सुरजीत सिंह गम्भीररूप से घायल हो गया बाद में उसकी उपचार के दौरान सीएचसी पर मौत हो गयी गम्भीररूप से घायल उक्त तीनों साथियों को प्राथमिक उपचार के दौरान जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया मृतक और उसके साथी पेशे से ठेकेदारी पर जेसीबी चलाने के व्यापार से जुड़े बताये गये है इसी काम की तलाश में वह जालौन की ओर जा रहे थे प्रभारी निरीक्षक नागेन्द्र पाठक ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow