पूरे कार्यकाल में जनता के बीच न रहना महंगा पड़ सकता है सांसद भानु को

Feb 19, 2024 - 19:11
 0  279
पूरे कार्यकाल में जनता के बीच न रहना महंगा पड़ सकता है सांसद भानु को

जनता ही नहीं कार्यकर्ता भी नाराज हैं भानु की कार्यशैली से भाजपा समर्थित लोगों द्वारा शीर्ष नेतृत्व को चिट्ठी भेजे जाने की सुगबुगाहट

अमित गुप्ता

कालपी जालौन

कालपी/जालौन कालपी वैसे तो भाजपा की मोदी लहर के आगे भाजपाई नेता अपनी जीत को लेकर पूर्ण आश्वस्त नजर आ रहे हैं लेकिन जालौन गरौठा भोगनीपुर सीट में नेता भले ही आश्वस्त हो परंतु यहाँ का बेसिक कार्यकर्ता अंदर ही अंदर सांसद भानु से बहुत नाराज है और नाराज भी क्यों न हो जब चुनाव आता है तो वे क्षेत्र को समय देने लगते हैं वर्ना उनकी गुमशुदा होने के पर्चे तक छप जाते हैं हलांकि शीर्ष नेतृत्व ने क्षेत्र को काफी महत्व दिया जिसके परिणाम स्वरूप सांसद को मंत्री पद से भी नबाजा परंतु फिर भी सांसद क्षेत्र से दूर ही रहे उन्होंने अपने समर्थक बनाने के बजाय पुराने शुभचिंतक भी खो ही दिये हैं। आपको बता दे कि उनके बारे में आम राय है कि यदि जनता के बीच का सर्वे कराया जाये तो शायद ही नई पीढी के लोग अपने सांसद को पहिचान पाये। अब जबाब आईने की तरह साफ है की सांसद जी का ज्यादातर समय बीतता है तो कहाँ हमेशा मीडिया के सवालों से दूर भागने वाले सांसद जी द्वारा उनके संसदीय क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों की बात करें तो शायद ही कोई जगह हो जहाँ उनके नाम के पत्थर लगे हो और रही बात उनके द्वारा आयोजित होने वाले सामाजिक कार्यक्रमो की तो बहुत दूर की बात हा इतना ज़रुर की वे सरकारी कार्यक्रमो का हिस्सा बने कभी कभार देखे जा सकते हैं ऐसा नहीं कि वे अचानक ऐसे हो गए हो लेकिन उस समय की परिस्थितिया और आज में अंतर है हर जगह बदलाव और भाजपा में वही बार बार का पुराना चेहरा पुराने और नये कार्यकर्ताओ में निराशा सी पैदा कर रहा है लोग कहते सुने जा रहे कि आखिर कितनी बार जनता को समझायेंगे कि अबकी बार सांसद आपके द्वार लाएंगे स्थानीय कार्यकर्ता जनता की नाराजगी को भांप रहे हैं कि यदि समय रहते हकीकत से नेतृत्व को रु ब रू न कराया गया तो परिणाम चौकाने वाले भी आ सकते हैं इसलिए स्थानीय कार्यकर्ता बड़ा साहस करके स्थानीय गोपनीय रिपोर्ट शीर्ष नेतृत्व को भेज रहा है ऐसी सुगबुगाहट तो है अब इसमे कितनी सच्चाई है ईश्वर जाने लेकिन इतना कडुआ सच है कि पार्टी में भानु से इस बार लोगों का मोह भंग सा नजर आ रहा है शीर्ष नेतृत्व को ध्यान देने की जरूरत है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow