अभियान चलाकर 14 बड़े बकायदारों के जल संयोजन काटे

Mar 12, 2024 - 19:03
 0  76
अभियान चलाकर 14 बड़े बकायदारों के जल संयोजन काटे

कालपी (जालौन)  लंबे समय से जल संस्थान के जल संयोजनों के बिलों का भुगतान न करने वाले बकायेदार उपभोक्ताओं के खिलाफ विभाग के द्वारा सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मंगलवार को अवर अभियंता के नेतृत्व में कई मोहल्ले में अभियान चलाकर 14 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटकर आरसी जारी कर दी गई है।

कालपी नगर में जल संस्थान विभाग के अंतर्गत जलकल के 5685 कनेक्शनधारी हैं, जिसमें 11 कमर्शियल उपभोक्ता शामिल हैं। कई लोग कनेक्शन लेने के बाद विभाग का बिल जमा करना ही भूल गए हैं। राजस्व वसूली अभियान के तहत मंगलवार को अवर अभियंता आलोक श्रीवास्तव, वरिष्ठ लिपिक शुजाउत हुसैन, विवेकानंद तिवारी, जितेंद्र कुमार, धर्म सिंह आदि कर्मचारियों की टीम के द्वारा नगर के रामचबूतरा, हरीगंज, दमदमा, राजघाट, कागज़ीपुरा, इंद्रानगर आदि मोहल्लों में घूम-घूमकर 25 से 40 हजार रुपये के बड़े बकायेदार उपभोक्ताओं के पानी के संयोजन विच्छेद कर दिए। जिसमें दर्जन भर की रिकवरी के लिए आरसी भेजी जा रही है। अवर अभियंता ने बताया कि जिन लोगों के कनेक्शन हैं, वे लोग समय रहते अपना बकाया बिल जमा कर दें अन्यथा विभाग के द्वारा कार्रवाई करते हुए संयोजन विच्छेद कर दिए जाएंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow