भव्य शोभा यात्रा के साथ हुआ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

Jan 2, 2025 - 08:18
 0  122
भव्य शोभा यात्रा के साथ हुआ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

 के के श्रीवास्तव ब्यूरो जालौन

एट जालौन  एट के समीपस्थ ग्राम भरसूड़ा में 33 वा भव्य शोभा यात्रा के साथ श्रीं राम जानकी मंदिर पर श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हो गया साकेतवासी श्री श्री 1008 श्री श्यामा चरण दादा जी महाराज गोलोकवासी श्री श्री 1008 स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज पूर्व बुंदेलखंड केसरी स्वर्गीय श्रीं दौलत सिंह पहलवान की पुण्य स्मृति में किया जा रहा है भागवताचार्य शास्त्री श्रीं व्रज्वल्लभ शरण जी महाराज वृंदावन धाम के द्वारा उक्त धार्मिक कार्यक्रम किया जा रहा है बताते चले शोभा यात्रा के दौरान सुंदर सुसज्जित 51 कलश एवं मांगलिक वस्तुओं के साथ माताएं बहने कलश यात्रा में कलशो को अपने सिर पर धारण कर भजन एवं मांगलिक गीत गाती हुई शोभा यात्रा के मध्य चल रही थी सुंदर डीजे पर मधुर भजन एवं गाजे वाजे के साथ श्रद्धा भाव से शोभा यात्रा निकाली गई यह शोभा यात्रा श्री राम जानकी मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर श्री हनुमान जी महाराज मंदिर से जल लेकर पुनः श्री राम जानकी मंदिर पर स्थापित किया गया शोभा यात्रा में श्रद्धालुओ की अपार भीड़ देखने को मिली शोभा यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हो गया कथा शास्त्री जी ने कथा के प्रथम दिवस महात्म का वर्णन कियाश्रीं कथा व्यास जी ने बताया भवसागर से पार होने के लिए भागवत की कथा आवश्यक है कथा के मुख्य परीक्षित श्रीमती शशि देवी बलवान सिंह यादव ने महापुराण की आरती की व्यास पीठ का पूजन किया मंच संचालन विख्यात भागवताचार्य शास्त्री श्रीं कृष्णबिहारी तिवारी टिंकू महाराज कोटरा ने किया कथा में मुख्य रूप से श्री राम जानकी मंदिर श्रीं हरदयाल महाराज ज़ी एवं श्रीं दर्पण महाराज काशीराम पहलवान छोटे दादा राम जी प्रधान लखन फौजी प्रधान छिरावली चरण सिंह पहलवान बुंदेलखंड केसरी श्री पत दद्दू राम मूरत सिंह मनमोहन नीतू महाराज जगमोहन वकील साहब प्रहलाद सिंह (बंधु जी) सुरेंद्र यादव गुप्ता सुनील छोटू गिरजाशंकर जनार्दन छिद्दू यादव रुखना आदि श्रोता मौजूद रहे संगीत में पंकज जैतपुरा पैड महेश रिछार ढोलक हरनारायण झबरा ने साथ दिया अंत में आरती व प्रसाद वितरण किया गया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow