कालपी कोतवाली पुलिस ने तीन अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन पुलिस अधीक्षक जालौन इराज राजा के सत्य निर्देशन पर पूरे जिले में वाहन चेकिंग,सट्टा ,मटका,तस्करी, जुआ, जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस का घर पकड़ अभियान चल रहा था कि तभी थाना कोतवाली कालपी ने मुखबिर की सूचना पर भादवि व 3 द ध एससी /एसटी एक्ट में तीन अभियुक्त को 1- हिमांशु 2-अभय पुत्र उदय नारायण -जयप्रकाश/लाला पुत्र ओमप्रकाश सविता धारा 323/504/506 को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी
What's Your Reaction?






