10 घंटे बिजली ठप्प रहने से नागरिक तिलमिलाये

Sep 8, 2024 - 18:10
 0  128
10 घंटे बिजली ठप्प रहने से नागरिक तिलमिलाये

ज़िला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

कालपी(जालौन) रविवार को विद्युत सब स्टेशन में ब्रेकर लगाने तथा मेंटिनेश कार्यों के कारण कालपी नगर की बिजली दिनभर गुल रहने से नागरिक तिलमिला उठे।शाम 7 बजे के बाद विद्युत आपूर्ति शुरू होने से जनता ने राहत महसूस की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत सब स्टेशन कालपी में 10-10 एमबीए के हैवी क्षमता के दो ट्रांसफार्मर स्थापित है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से दोनों हैवी ट्रांसफार्मरों के वैक्यूम सर्किट ब्रेकर लगाए जाने का काम रविवार को सुबह 9 बजे के बाद शुरू हो गया। उपखंड अधिकारी आदर्श राज,अवर अभियंता जितेंद्र कुमार,टेस्टिंग टीम के इंजीनियर शिवम साहू,विभागीय विशेषज्ञों तथा इंजीनियरों एवं ठेकेदार पुष्पेन्द्र सिंह दमरास की मौजूदगी में सब स्टेशन में काम शुरू किया गया।इससे पहले कर्मचारियों के द्वारा कालपी विधुत सब स्टेशन से जुड़े टाउन फर्स्ट, टाउन सेकेंड, मैनूपुर, किला घाट फीडरो की सप्लाई बंद कर दी गई। करीब 9 घंटे तक आपूर्ति बंद रहेने से कारखाने तथा फैक्टरी बंद रही तथा भीषण गर्मी में नागरिक तिलमिला उठे। कार्यदायी संस्था के इंजीनियरों के अलावा जनपद से टेस्टिंग टीम कालपी के विभागीय कर्मचारी कार्य मे जुटे रहे।सभी फीडरों की आपूर्ति 9 घण्टे तक पूर्णतः ठप्प रहेंने से जनता को असुविधा का सामना करना पड़ा। उपखंड अधिकारी आदर्श राज ने बताया कि सब स्टेशन के हैवी क्षमता के ट्रांसफार्मरों में काम हो जाने से अब आपूर्ति व्यवस्था में सुधार हो जाएगा।

फोटो -ट्रांसफार्मरों में काम करने में जुटे कर्मचारियों

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow