भूखण्ड विवाद को उपजिलाधिकारी ने मौके पर पहुंच कर निपटाया
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी(जालौन) बीते कई महीनो से नगर के मोहल्ला अदलसराय में एक भूखंड को लेकर दो पक्षों में चल रहे विवाद के मामले में उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी सहित उच्चाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर मामले को निपटा दिया। मामले का समाधान हो जाने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
विदित हो कि नगर के मोहल्ला अदलसराय में एक धर्म स्थल की निकट स्थित एक भूखंड को लेकर दोनों पड़ोसियों के बीच में तनातनी चल रही थी। दोनों पक्षों की ओर से तहसील समाधान दिवस, थाना समाधान दिवस में शिकायतों के अलावा जनपद स्तर पर अधिकारियों के समक्ष मामला प्रस्तुत किया गया था। जिला प्रशासन के निर्देशन पर उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल, सीओ डॉ. देवेंद्र कुमार पचौरी, तहसीलदार शेर बहादुर सिंह तथा नगर पालिका के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा दोनों पक्षकारों की मौजूदगी में अभिलेखों से मिलान करके नापखोज की गई। प्रशासन, राजस्व विभाग, पुलिस तथा नगर पालिका के तमाम कोशिश के बाद भूखंड विवाद के मामले का समाधान हो गया। इसके बाद प्रशासन तथा पुलिस ने राहत की सांस ली।
What's Your Reaction?