कुदरा माइनर ओवरफ्लो होने से खेतों में भरा पानी, किसान बेहाल

Feb 25, 2024 - 07:31
 0  65
कुदरा माइनर ओवरफ्लो होने से खेतों में भरा पानी, किसान बेहाल

कोंच (जालौन) कोंच विकास खण्ड के ग्राम कुदरा बुजुर्ग में माइनर के ओवर फिलो होने से किसानों की फसलें जलमग्न हो गयी जिससे किसान काफी परेशान दिखाई पड़ रहे है।

कुदरा माइनर का पानी ओवर फिलो होने से किसानों के खेत ने लगी मटर व गेहूं की फसल खराब होने रही है कुदरा बुजुर्ग के किसान कृष्ण पाल सिंह ने बताया कि कुदरा माइनर बम्बी ओवर फिलो होने के कारण किनारे खेतों में पानी भरने लगा और फसल खराब हो रही है नहर विभाग को सूचना की गई है जिससे जल्द से जल्द गेज को कम कराया जाए और किसानों की फसल को बचाया जा सके नगर विभाग के एसडीओ अभिमन्यु सिंह ने बताया कि माइनर ओवर फिलो होने की सूचना मिली है कर्मचारियों को भेजा जा रहा है 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow