इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए हवन पूजन कर खायीं गकरियाँ

Jun 27, 2023 - 17:12
 0  167
इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए हवन पूजन कर खायीं गकरियाँ

कोंच(जालौन) बुन्देलखण्ड की परंपरा के अनुसार पूर्व समय से गकरियों का त्यौहार मनाया जाता है जो आषाढ़ मास प्रारम्भ होते ही महिलाओं द्वारा मंदिरों में जाकर गकरियाँ बनाकर भगवान को भोग लगाकर प्रसाद के रूप में ग्रहण की जातीं हैं इसी को लेकर दिन मंगलवार को उरई रोड स्थित प्राचीन हुल्का देवी मंदिर पर पुरुष व महिलाओं ने गकरियों का कार्यक्रम रखा जिसमें महिलाओं ने गकरियाँ बनाकर माँ हुल्का देवी को भोग लगाया इसके उपरांत प्रसाद के रूप में परिवार सहित गकरियों के भोग को ग्रहण किया गकरियाँ प्रथा के सम्बंध में हुल्का देवी मंदिर के महंत अनिल महाराज ने बताया कि आषाढ़ मास शुरू होते ही महिलाओं द्वारा गकरियाँ भोज का आयोजन किया जाता है मान्यता है कि गकरियाँ भोज से इंद्रदेव प्रसन्न होते हैं जिससे अच्छी बारिश होने की संभावना बढ़ जाती है और अच्छी बारिश होने के कारण कृषि पैदावार भी अच्छी होती है इस अवसर पर माया देवी माधुरी देवी मुन्नी देवी सीमा सचान गायत्री पिंकी कंचन गुड्डी देवी नीतू गुड़िया हीराबाई शिल्पी आदि महिलाएं मौजूद रहीं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow