महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन कांग्रेसियों ने एस डी एम को सौंपा

Jul 22, 2025 - 20:02
 0  38
महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन कांग्रेसियों ने एस डी एम को सौंपा

कोंच (जालौन) कांग्रेस पार्टी ने दिन मंगलवार को महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को सौंपते हुए मांग की है कि खरीफ की फसल की बुबाई चल रही है और किसानों को इस समय खाद्य व सिंचाई के लिए पानी की अत्यंत आवश्यकता है भा ज पा ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में किसानों को मुफ्त बिजली व उनकी आय को दोगुना करने का वादा किया था वह वादा खोखला साबित होता दिख रहा है औऱ वास्तविकता यह है कि भा ज पा की डबल इंजन सरकार किसानों को मुफ्त बिजली देना तो दूर बिधुत आपूर्ति की कमी के चलते उन्हें सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है वहीं खाद्य के लिए भी दर दर भटकना पड़ रहा है आज किसान यूरिया और सिंचाई के लिए त्राहि त्राहि कर रहा है और यूरिया खाद्य के लिए किसान सहकारी समिति व निजी दुकानों पर काला बाजारी के चलते इस उमस भरी गर्मी के दिन दिन भर किसान लाइन लगकर ओने पौने बढ़े दामों पर खरीदने के लिए बिबश है कांग्रेसियों ने खाद्य बिजली पानी सिंचाई यूरिया खाद्य समय से उपलब्ध कराकर किसानों की समस्याओं के निराकरण की मांग करते हुए कहा कि अगर सरकार नहीं चेती तो कांग्रेस पार्टी किसान हित मे आंदोलन के लिए बाध्य होगी इस अवसर पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी राजू बैद वृज किशोर शुक्ला अवधेश कुमार शहाबुद्दीन नसीर सभाषद वेद प्रकाश दुवेदी वृजेश श्रीबास्तव बबलू दुबे रज्जाक अंसारी बिनोद कुशवाहा आजाद उद्दीन जिला महासचिव अधिबक्ता नवल किशोर जाटव कासिम अहमद मंसूरी अधिबक्ता विजय कुमार दुवेदी जाहिद भाई सहित तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow