नहीं रुक रहा मोटर साइकिल चोरियों का सिलसिला

कोंच(जालौन) पूर्व में चोरी गयीं मोटर साइकिलें पुलिस वरामद भी नहीं कर पाई थी और एक और मोटर साइकिल पर चोरों ने हाँथ साफ करते हुए पुलिस को पुनः चुनोती दे डाली अब देखना है कि पूर्व की भांति टांय टांय फिस्स होता है या फिर पुलिस चोरों को पकड़ने में कामयाब होती है मामला कोतवाली क्षेत्र के उरई रॉड स्थित रॉयल गार्डन का है जहां पर ग्राम चमर्सेना निबासी महेश प्रसाद पुत्र श्री रामनारायण 25 जून 2023 को शादी समारोह में सम्मलित होंने के लिए आये थे और रॉयल गार्डन के बाहर अपनी मोटर साइकिल खड़ी करके निमंत्रण करने अंदर चले गए और जब वापिस लौट तो मौके से मोटर साइकिल नदारत थी जिसकी काफी खोजबीन महेश प्रसाद ने की मगर मोटर साइकिल का कहीं कोई अता पता नहीं चल सका महेश प्रसाद की तहरीर पर पुलिस ने मुकद्दमा संख्या 148/23 धारा 379 आई पी सी में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






