अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का हुआ भंडाफोर

अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा (जालौन) थाना कदौरा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में रोकथाम अपराध, चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति, लुटेरे, वाहन चोर, वांछित अपराधी एवं पतारसी सुरागरसी के दौरान मुखबिर की सूचना पर 28 फरवरी को सैय्यद बाबा मजार के सामने कदौरा जोल्हूपुर राजकीय हाईवे मार्ग पर स्थित बगिया के अन्दर अर्धनिर्मित कमरे से 02 अभियुक्तगण को तमंचा बनाते हुये गिरफ्तार किया गया एवं उनके कब्जे से भारी मात्रा में निर्मित व अर्ध- निर्मित अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये है। जिसके सम्बन्ध में थाना कदौरा में आयुद्ध अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।पूछतांछ अभियुक्तगण द्वारा बताया कि हम लोग अवैध शस्त्र बनाने के उपरान्त आस-पास के क्षेत्रों में बेच देते हैं, उससे जो धन अर्जित होता है उससे हम अपनी जरूरतों को पूरा करते हैं। गिरफ्तार सुनील पांचाल पुत्र किशोरीलाल निवासी ग्राम करमेर थाना आटा शहजाद अंसारी पुत्र वसीर अहमद निवासी मुहल्ला चिमनदुबे थाना जालौन जनपद जालौन के द्वारा बरामद किया 12 अदद तमंचा 315 बोर, 03 अदद अद्दी 315 बोर,02 अदद तमंचा 32 बोर चालू हालत में 06 अदद तमंचे अधबने जिसमें 03 अदद तमंचा 12 बोर व 03 अदद तमंचा 315 बोर,02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर 1 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर,10 अदद खोखा कारतूस 315 बोर,06 अदद खोखा कारतूस 32 बोर,अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण जामा तलाशी से बरामदशुदा 02 अदद मोबाइल कीपैड एवं टचस्क्रीन व 1450 रूपये अभियुक्तगणों से कुल 23 अदद निर्मित और अर्द्ध निर्मित अवैध शस्त्र बरामद किये गये। घटना का खुलासा करने वाली में टीम प्रभारी एसओजी, सर्विलांस मय टीम थानाध्यक्ष कदौरा मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






