विधायक एवं तहसीलदार ने 3 ग्रामों के 250 बाढ़ पीड़ित परिवारों को बाँटी राशन सामग्री

कालपी/जालौन वुधवार को कालपी क्षेत्र के यमुना नदी के 3 ग्रामों में बाढ़ पीड़ित परिवारों को क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी के प्रतिनिधि आशीष चतुर्वेदी तथा तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी ने शासन द्वारा भेजी गई राशन की सामग्री वितरित की गई। राहत सामग्री पाकर पीड़ित लोगों के चेहरों में राहत महसूस हुई।
कालपी क्षेत्र के यमुना नदी के किनारे स्थित गुलौली गांव में राजस्व कर्मचारियों, लेखपाल राघवेंद्र सिंह निरंजन, तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी खाध सामाग्रियों की किट लेकर पहुंचे। लेखपाल राघवेंद्र सिंह निरंजन, तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी की मौजूदगी में क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी के प्रतिनिधि आशीष चतुर्वेदी ने बाढ़ पीड़ितों को खाद्यान्न सामाग्री की किट का वितरण किया। इसी तारतम्य में गुढ़ा पुरवा,शेखपुर गुढ़ा के बाढ़ प्रभावित प्रभावित ग्रामीणों को शासन द्वारा भेजी गई राहत सामग्री वितरित की। जिससे बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों के चेहरे खुशी से खिल गये।राहत सामग्री में आटा, दाल, चावल, सब्जी, ट्रिपल बाल्टी, मसाला सहित जरूर का सामान वितरित किया गया। इस मौके पर राजस्व लेखपाल राघवेंद्र निरंजन मनोज चतुर्वेदी विवेक तिवारी शिवम यादव राकेश पुरवार जितेंद्र तिवारी जितेंद्र तिवारी वीरेंद् दर्जनों लोग मौजूद रहे। बाढ़ राहत सामग्री किट का वितरण ग्राम गुलौली शेखपुरा गुड़ा गुड़ा खास आदि गांव में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आशीष चतुर्वेदी, तहसीलदार अभिनव तिवारी व नायब तहसीलदारों मुकेश कुमार, चंद्र मोहन शुक्ला के अलावा प्रमुख रूप से हातिम बैग पूर्व प्रधान गुलौली,वीरेंद्र तिवारी, जितेंद्र कुमार,किशन शुक्ला, नरेंद्र वर्मा आदि लोग मौजूद रहे। उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह के मुताबिक गुलौली गांव में 90 प्रभावित लोगों को, शेखपुरा गुढ़ा में 113 लोगों को एवं गुढ़ा खास में 47 लोगों को शासेन द्वारा भेजी गई राहत सामग्री बांटी गयी।
What's Your Reaction?






