बिलायती (जंगली) लकड़ी लाद कर जा रहे लोडर सहित दो गिरफ्तार
वीरेंद्र सिंह सेंगर
जगम्मनपुर जालौन । तीन-तीन जनपदों की सीमा के पंचनद क्षेत्र से लकड़ी लादकर औरैया की ओर जा रही लोडर सहित दो युवकों को रामपुरा पुलिस की मदद से वन विभाग ने गिरफ्तार किया गया है जबकि लगभग एक वर्ष से अवैध लकड़ी कटाई चारों ओर जबरदस्त रूप से जारी है।
ज्ञात हो कि जनपद के रामपुरा थाना अंतर्गत पंचनद कंजौसा की ओर से जलाऊ लकड़ी लादकर जगम्मनपुर होते हुए औरैया की ओर जा रही लोडर UP 75 BT 1615 को वन विभाग के दरोगा एवं फॉरेस्ट गार्ड के साथ जगम्मनपुर चौकी पुलिस ने पकड़ कर दो युवकों को हिरासत में लिया है, बताया जाता है कि वन विभाग के कर्मचारियों की मिली भगत से रामपुरा क्षेत्र में जंगल की लकड़ी कटान का अवैध व्यापार लगातार जोरों से फल फूल रहा है, यहां अनेक लकड़हारा ठेकेदारों के निर्देशन में पेट्रोल से चलने वाले सैकड़ो लकड़ी कटर मशीनों की घनघनाहट से यह जंगली इलाका गूंज रहा है।
इसी के तारतम्य में आज बुधवार की सुबह वन विभाग के आला अधिकारियों को किसी के द्वारा सूचना मिली कि पंचनद कंजौसा की ओर से जलाऊ लकड़ी (विलायती बबूल) से भारी लोडर UP 75 BT 1615 जगमनपुर की ओर आ रही है इस खबर के बाद वन दरोगा अमित कुमार ने जगम्मनपुर पुलिस चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह वैस्य से सहायता मांगते हुए लकड़ी से भरी लोडर पकड़ने का अनुरोध किया इस पर तत्काल जगम्मनपुर चौकी पुलिस ने त्वरित गति से जुहीखा पुल के पहले लकड़ी से भरी उक्त लोडर को पकड़ कर दो लोगों को हिरासत में लेकर वन विभाग के दरोगा एवं फॉरेस्ट गार्ड को सौंप दिया, वन दरोगा अमित कुमार सिंह एवं वन विभाग के सिपाहियों ने लकड़ी से भरी लोडर व पकड़े गए दोनों युवकों को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही हेतु क्षेत्रीय कार्यालय बंगरा अपने साथ गए।
What's Your Reaction?