अग्निशमन केंद्र का बिधायक ने फीता काटकर किया लोकार्पण

Mar 1, 2024 - 07:52
 0  61
अग्निशमन केंद्र का बिधायक ने फीता काटकर किया लोकार्पण

 जिला संवाददाता कृष्णकांत (के 0 के )श्रीवास्तव जालौन 

माधौगढ़ (जालौन) गुरुवार को माधौगढ़ में स्थापित अगिनशमन केंद्र का लोकार्पण विधायक मूलचंद्र निरंजन व एसपी ईराज राजा ने किया लोकार्पण में विधायक व एसपी ने फीता काटा इस उपरांत अग्निशमन यंत्रो व बिल्डिंग का भी अवलोकन किया।

उत्तरप्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने 29 फ़रवरी को 38 अग्निशमन केंद्रो का लोकार्पण किया है जबकि 35 अग्निशमन वाहनों के फ्लैग ऑफ कार्यक्रम कर उन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है विधायक मूलचंद्र निरंजन ने लोकार्पण कार्यक्रम में उदबोधन के दौरान कहा कि तहसील माधौगढ़ जनपद जालौन की बड़ी तहसील है लेकिन बीहड़ इलाकों के अलावा यह क्षेत्र बहुत ही पिछड़ा है गर्मी के समय में इस क्षेत्र से अग्नि जलन से फ़सल नष्ट व घरों के आग जनी जैसे समस्याएं आया करती थी अग्निशमन केंद्र न होने से जिला स्तर पर सूचना देने पढ़ती थी इस उपरांत ही अग्निशमन उपलब्ध हो पाती थी इस बीच किसानों व अन्य जरूरत मंदों को काफी नुकसान का सामना भी करना पढ़ता था माधौगढ़ तहसील में 2 करोड़ 65 लाख की लागत से तैयार करायी गयी अग्निशमन केंद्र स्थापित होने से काफी राहत मिल पायेग

 

विधायक ने कहा कि सीएम योगी का कहना संकट के समय अग्निशमन सेवाओं की भूमिका से सभी लोग भलीभांति परिचित हैं। इसी को ध्यान में रखकर वर्ष 1944 में प्रदेश में इस विभाग का गठन किया गया था। वर्ष 1944 से लेकर 2017 के बीच 73 वर्षों में केवल 288 फायर स्टेशन स्थापित किये गये। जबकि पिछले 7 वर्षों में 71 नए फायर स्टेशन स्थापित किए गये हैं। आज हम प्रदेश में तेजी के साथ तहसील लेवल पर एक-एक फायर स्टेशन स्थापित करने की दिशा में अग्रसर हो चुके हैं। तो वहीं उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही उत्तर प्रदेश पूरे देश में ऐसा राज्य होगा। जहां तहसील स्तर पर फायर स्टेशन होंगे। हमने कानून व्यवस्था में व्यापक रिफॉर्म के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया है। साथ ही उनके आधुनिकीकरण के लिए समयबद्ध तरीके से कार्यक्रम आगे बढ़ाए गए हैं। यह उसी का परिणाम है कि प्रदेश में आज अग्निशमन विभाग प्रदेश की इमरजेंसी सेवाओं में बेहतरीन सेवा प्रदान करने के लिए अपने आप को तैयार कर रहा है। हमने विभाग की सेवाओं के विकास के लिए अब तक लगभग 1400 करोड़ रुपये दिये हैं। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान विभाग की ओर से तैयार करायी गयी बिल्डिंग व अग्निशमन यंत्रो का अवलोकन किया इसके साथ ही उन्होंने अग्निशमन उपकरणो की जानकारी भी हासिल की। इस अवसर पर एसडीएम विशेश्वर सिंह, सिओ शैलेन्द्र बाजपेयी , कोतवाली निरीक्षक रजनेश चौहान आदि रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow