ग्राम खनुआ में जन चौपाल में ब्लाक प्रमुख ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी

Mar 1, 2024 - 07:46
 0  35
ग्राम खनुआ में जन चौपाल में ब्लाक प्रमुख ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी

जिला संबाद दाता के 0 के श्रीवास्तव जालौन 

उरई (जालौन ) ग्राम खनुवा में जन चौपाल के तहत ब्लॉक प्रमुख ने ग्रामीणों की सुनी समस्या, तथा उनके निस्तारण करने का भी प्रयास किया। गांव में साफ सफाई ,कूड़ा ,विधवा पेंशन, के अलावा आवास तथा सरकारी कोटेदार के वितरण की समस्या प्रमुख रूप से छाई रही। ग्राम खंनूवा में देवी मंदिर पर ब्लॉक प्रमुख रामराज निरंजन की अध्यक्षता में जन चौपाल का आयोजन किया गया ,इस चौपाल में सक्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राज बहादुर द्वारा आयोजित कराया गया, जिसमें गांव की जनता ने अपनी-अपनी समस्याओं को रखा । जिसमें समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत विधवा ,विकलांग, वृद्धा पेंशन ,पर चर्चा की गई । लोगों ने अपनी अपनी समस्या रखी ।इसके बाद सफाई कर्मी द्वारा गांव में सफाई करने के लिए कभी ना आने का मुद्दा उठाया गया। कुछ लोगों ने राशन की दुकान में घटतोली के अलावा प्रति राशन 2 किलो सामग्री बांटे जाने का मुद्दा उठाया । जिस पर ब्लॉक प्रमुख ने उक्त समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया। इस मौके पर संतोष तिवारी ,बीडीसी सदस्य आराधना कुशवाहा ,प्रताप सिंह देवरी ,राघवेंद्र नगाइच,मोहित गोस्वामी रूरा, भोले राम धंतोली, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज बदल, राजू, भरत सिंह तोमर, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संजीव तिवारी, राजीव तिवारी, सोनू, रघुराज परिहार, सूर्यकुमार अनंत राम, लाल सिंह कुशवाहा, मुन्ना लंबरदार, अखिलेश आदि एक सैकड़ा से अधिक ग्रामीण मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow