केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने बार संघ पदाधिकारियो को दिलाई शपथ
कोंच(जालौन)- बार संघ की नव निर्वाचित कार्यकारणी को केंद्रीय राज्यमंत्री ने पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण करवाई। केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने बार संघ अध्यक्ष राजेन्द्र निरंजन को पहले शपथ दिलाते हुए उन्हें बधाई दी साथ ही बार और बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में अतिथियों में सिविल जज जूनियर डिवीजन कोंच हुमैमा शहनवाज सिविल जज जूनियर डिवीजन मोहित निरवाल एसडीएम सुशील पाल तहसीलदार बीरेन्द्र गुप्ता ऐल्डर्स कमेटी के चेयरमैन ब्रजेश कुमार मिश्रा आदि के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत केन्द्रीय राज्यमंत्री ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया जिसके बाद उन्होंने ने पहले बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजेंद्र निरंजन व महामंत्री दीनानाथ निरंजन,वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप सोनकिया,उपाध्यक्ष उमेश व्यास,संदीप श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष अवनीश कुमार,संयुक्त सचिव विनय गोयल अंकित कुमार,संजय निरंजन,कोषाध्यक्ष सोमदत्त,वरिष्ठ सदस्य अशोक कुमार देवेश कुमार नवल किशोर रामहरि रमेशचन्द्र रामबिहारी श्रीवास्तव, कनिष्ठ सदस्य अनिल पटैरिया गजेंद्र देवेश कुमार राघवेंद्र सिंह साकेत चतुर्वेदी,शैलेन्द्र कुमार राघवेंद्र निरंजन को शपथ दिलाई उन्होंने कहा, बार और बेंच जब मिलकर बेहतर कार्य करेगे तभी तो वादकारियों को न्याय मिल पाएगा अधिवक्ताओं के लिए सरकार ने काफी योजनाएं लागू की है अधिवक्ता सरकार की योजनाओं का लाभ ले निर्वाचन अधिकारियों ने पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान दिए इस दौरान विज्ञान सीरौठिया, ओमशंकर अग्रवाल, विनोद अग्निहोत्री संजीव तिवारी, अवधेश कुमार द्विवेदी, मनोज दूरवार,केवी निरंजन असित मिश्रा हल्के सिंह बघेल बीरेन्द्र जाटव आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?