ओलावृष्टि से हुए किसानों के नुकसान को लेकर तहसीलदार को सौपा सात सूत्री ज्ञापन
रिर्पोटर नीरज निगम उरई जालौन
कालपी (जालौन ) कालपी किसान की समस्या को लेकर भारतीय किसान संगठन के अध्यक्ष ने उप जिलाधिकारी को संबोधित 7 सूत्री ज्ञापन तहसीलदार को सौंप कर निस्तारण किए जाने की मांग उठाई। शुक्रवार के दिन तहसील कालपी में भारतीय किसान संगठन के तहसील अध्यक्ष अजय पाल सिंह ने अपने संगठन के कृषकों की मौजूदगी में किसानों से युक्त ज्ञापन तहसीलदार अभिनव तिवारी को सौंपते हुए अवगत कराया कि किसानों के बचत बैंक खाते में बीमा की धनराशि नहीं भेजी गई भेजे जाने की मांग की बिना मौसम के चलते ओलावृष्टि कई ग्रामों के खेतों में हुई है जिससे खड़ी रवि की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है मुआवजे की धन राशि दिलाए जाने की माग की कई विद्युत फीडर से किसानों के खेतों में विद्युत की सप्लाई कम हो रही है वहीं सिरसाकलार फीडर में विद्युत की सप्लाई मात्र 5 घंटे की जा रही है सिंचाई के वक्त विद्युत की सप्लाई सर्वाधिक की जाए जिससे किसान की खड़ी गेहूं की फसल की सिंचाई हो सके सिंचाई के समय नहर और तथा माइनरे पानी से फुल गेज चलाये जाने की मांग की किसानों से किसी भी तरह से बकाये धनराशि की वसूली न की जाए किसानों की दयनीय दशा है किसान की समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायत अधिकारी तथा लेखपाल एक बार प्रत्येक ग्राम में बैठक कर आने वाली समस्याओं का यथा संभव निस्तारण किए जाने की मांग की प्रत्येक ग्रामों में नाली तथा सड़कों की सफाई न होने से बीमारी फैलने की आशंका जताते हुए कहा की ग्रामों में लगे हुए सफाई कर्मियों के द्वारा प्रत्येक ग्रामों में सफाई करा कर गंदगी को दूर किया जाए ओलावृष्टि से हुई खेतों की क्षति का सर्वे कराया जाए जिससे किसानों को मुआबजे की धनराशि मिल सके यदि हमारी मांगों का निस्तारण नहीं किया गया सारी किसानों की समस्याओं को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान प्रांगण में 14 मार्च को होने वाले धरना प्रदर्शन में शामिल होकर अपनी मांगों को बुलंदियों से रख कर निस्तारण कराने में पहली प्राथमिकता होगी ज्ञापन देने वालों में चंद्रपाल गुर्जर अनुराग पांडे जितेंद्र उदय सिंह बाबू पाल ओंमकार सिंह कमलेश कुमार गिरजा शंकर आदि लोग मौजूद थे।
What's Your Reaction?