एसडीएम तथा ईओ ने परिषदीय विद्यालयों का किया निरीक्षण ,शिक्षा की गुणवत्ता परखी

अमित गुप्ता
उरई जालौन
कालपी(जालौन) बुधवार को प्राथमिक शिक्षा की हकीकत को परखने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार राजपूत के साथ उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने महेवा विकास खंड के परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों से सवाल जबाब किये, जबाब सही मिलने पर अधिकारियों ने संतोष व्यक्त किया।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय के निर्देशन के अनुरूप उपजिलाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी के साथ इंग्लिश मीडियम प्राथमिक स्कूल सोहरापुर में 50 विद्यार्थी उपस्थित पाए गए। उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने विद्यार्थियों से अंग्रेजी के विषय में प्रश्न पूछें, बच्चों के सही जबाब देने पर अधिकारियों ने संतोष व्यस्त किया। इसी क्रम में वह प्राथमिक विद्यालय हरकूपुर पहुँचे विद्यालय में 119 विद्यार्थियों में 101 बच्चे उपस्थित पाए गए। जबकि प्राथमिक विद्यालय सरसेला में पंजीकृत एक सैकड़ा विद्यार्थियों में 70 बच्चें उपस्थित पाए गए। उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने शिक्षकों से विद्यालयों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी ने
विद्यालयों में बनने वाले मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिए कि शिक्षा की गुणवत्ता ठीक रखी जाए तथा छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढाई जाए।
What's Your Reaction?






