विधायक ने देवकली में नवनिर्मित मॉडल शॉप का किया उदघाटन
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी(जालौन) यमुना नदी के बीहड़ में स्थित गांव देवकली में सरकारी उचित दर की नवनिर्मित मॉडल शॉप की दुकान का उदघाटन उरई सदरर विधायक गौरीशंकर वर्मा के द्वारा किया गया।
उदघाटन कार्यक्रम में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि कालपी तहसील में प्रस्तावित 17 मॉडल शॉप का निर्माण कार्य कराया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी उचित दर की दुकानों तक सरकारी खाद्यान्न सीधे ट्रक के माध्यम से पहुंचने लगेगा। मुख्य सड़क के किनारे मॉडल शॉप का निर्माण करने के लिए शासन के द्वारा योजना तैयार की गई थी। जनपद में प्रथम चरण में 75 तथा कालपी तहसील के अलग-अलग 17 ग्रामों में ग्राम पंचायत के द्वारा मॉडल शॉप का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि देवकली गांव की उचित दर की माडल शाप दुकान एवं जन सुविधा केंद्र निर्मल, स्मार्ट मॉडल शॉप में ग्रामीणों को तमाम फायदे होंगे। सरकारी अधिकारियों के साथ विधायक तथा जिलाधिकारी ने माडल शाप के सुंदरीकरण के कार्य को देखा। पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि कालपी तहसील के सभी 177 दुकानों का निर्माण कराया जाएगा। मॉडल शॉप से खाद्यान्न वितरण के दौरान लोगों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। उद्घाटन के अवसर पर जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीण भारी संख्या में मौजूद रहे।
What's Your Reaction?