धानुक समाज को जाति सूचक एंव अभद्र शब्द का प्रयोग करने को लेकर भड़के कठेरियाऔर धानुक के भीम आर्मी के लोग
अमित गुप्ता
संवाददाता
उरई /जालौन कथा वाचक धीरेंद्र शास्त्री द्वारा विगत दिनों धानुक समाज को जाति सूचक एवं अभद्र शब्द का उपयोग करने को लेकर भड़के कठेरिया और धानुक के भीम आर्मी के दर्जनों लोगों ने आज शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए विरोध दर्ज करवाया और जमकर नारेबाजी की। बाद में जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को भेट करते हुए कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की भी मांग उठाई। कठेरिया समाज के नेता सुंदर सिंह दीवान पूर्व प्रत्याशी कालपी विधानसभा कार्यकारी अध्यक्ष बहुजन मुक्ति मोर्चा, पूर्व भीम आर्मी जिला अध्यक्ष कुलदीप कुलकर्णी, मंडल संयोजक भीम आर्मी कमलेश सागर, जिला अध्यक्ष सोनू जाटव भीम आर्मी, चमार महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज अहिरवार, छत्रपाल सिंह नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भेंट करते हुए झबताया की 5 सितंबर को जबबागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री में कथा के दौरान बसोर शब्द जैसे अभद्र जाति सूचक शब्दों का उपयोग करते हुए समाज को नीचे व अछूत बताया इससे पहले भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री महिलाओं के खिलाफ अवध टिप्पणी करते हुए नजर आए थे। जिसको लेकर 3 सितंबर को ज्ञापन भेद किया गया था। जिस पर प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।ज्ञापन में यह भी चेतावनी दी गई है कि अगर 3 दिन के अंदर कार्रवाई नहीं की गई तो हम लोगों को धरना प्रदर्शन में एंव आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा
What's Your Reaction?