जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर 15 दिवसीय गैर आवासीय हैंडमेड पेपर प्रशिक्षण का किया शुभारंभ

Jun 27, 2023 - 20:17
 0  66
जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर 15 दिवसीय गैर आवासीय हैंडमेड पेपर प्रशिक्षण का किया शुभारंभ

 संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन

उरई जालौन  जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने विकासखंड कदौरा के सभागार में 35 समूह सदस्यों का 15 दिवसीय गैर आवासीय हैंडमेड पेपर प्रशिक्षण का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया। जिलाधिकारी ने हैण्डमेण्ड पेपर मे उपस्थित सभी प्रतिभागियों के सभी ग्रुप से परिचय एवं उनके द्वारा अपने अपने कार्य की जिम्मेदारी को करते हुए देखा गया साथ ही कहा कि प्रशिक्षण उपरान्त सभी सदस्य इस कार्य को गति देते हुए प्रतिदिवस एक हजार हैण्डमेण्ड पेपर के लिफाफे तैयार कर मार्केट में एवं बड़े-बड़े शोरूम में आपूर्ति करने के लिए तैयारी करे जिससे आपकी आमदनी भी अच्छी होगी। इनकी आपूर्ति एवं मार्केटिंग की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा किया जायेगा। जिलाधिकारी ने ट्रेनर को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण के पश्चात ही कार्य शुरू कर दिया जाए और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।दिनेश कुमार यादव उपायुक्त (स्वतः रोजगार) ने कहा कि उक्त कार्य को एक उत्पादक समूह तैयार कर उसके माध्यम से इस कार्य को आगे बढ़ाया जायेगा एवं उत्पादक समूह को प्राप्त धनराशि के माध्यम से हैण्डमेण्ड पेपर में उपयोग होने वाली मशीनो को क्रय किया जायेगा जिससे उत्पाद की गुणवत्ता बेहतर होगी एवं उत्पाद कम समय में अधिक मात्रा में बनाया जा सकेगा। 

इस अवसर पर डा० अभय कुमार श्रीवास्तव मुख्य विकास अधिकारी महोदय, अबधेश कुमार दीक्षित उपायुक्त (श्रम रोजगार ), डा० शिवकान्त द्विवेदी (परियोजना निदेशक), अश्वनी कुमार सिंह खण्ड विकास अधिकारी विकास खण्ड कदौरा, धर्मेन्द्र जैन, नवल किशोर जिला मिशन प्रबंधक एवं अजय कुमार, सुनील कुमार ब्लॉक मिशन प्रबंधक उपस्थित रहें ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow