आनलाइन ट्रेडिंग के विरोध में सपा उद्योग ब्यापार प्रतिनिधि मंडल के लोगों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रर्दशन
अमित गुप्ता
संवाददाता
उरई (जालौन)। आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश उद्योग ब्यापार प्रतिनिधि मंडल सपा के जिलाध्यक्ष अनिल यादव के नेतृत्व में जिला महासचिव गोपाल गहोई, अनिल गुप्ता (पम्मी सेठ), धीरेन्द्र अग्रवाल, संजीव कुमार गुप्ता, हरदीप वत्रा, प्रभात तिवारी, राहुल पुरवार, सनी यादव, सार्थक भसीन, विजय गोयल, दिनेश अग्रवाल, राजेश गुप्ता, सुधीर त्रिपाठी, बब्बू सोनी, नवीन सेठ आदि ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर आनलाइन ट्रेडिंग के विरोध में जमकर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन भेंट करते हुए बताया कि आपने अपने कौशल और बुद्धिमत्ता से पूरे संसार में भारत का नाम आसमान की ऊंचाईयों पर पहुंचाने का अतुलनीय कार्य किया है जो पूर्व में किसी प्रधानमंत्री ने नहीं किया था इसके लिए मेरी एवं भारत के 7 करोड़ ब्यापारियों की तरफ से आपको कोटि-कोटि बधाई। उन्होंने बताया कि आनलाइन ट्रैडिंग से भारत के 7 करोड़ ब्यापारियों और उनके कर्मचारियों का जीवन रसातल में जा रहा है। उद्योग ब्यापार प्रतिनिधि मंडल सपा ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि आनलाइन ट्रैडिंग हटाया जाये जिससे 7 करोड़ ब्यापारियों के जीवन को बचाया जा सके।
What's Your Reaction?