सरस्वती शिशु मन्दिर मंडी मे सम्पन्न हुयी सरस् आर्ट ग्रुप द्वारा कला प्रतियोगिता
कोंच (जालौन) गल्ला मंडी स्थित शैक्षणिक संस्था सरस्वती शिशु मंदिर मे आज नगर की जानी मानी संस्था सरस् आर्ट ग्रुप द्वारा कला प्रतियोगिता सम्पन्न कराई गयी विद्यालय की प्रधानाचार्या आभा तिवारी के निर्देशन मे कक्षा प्रथम से तृतीय एबं चतुर्थ पंचम के समस्त छात्र -छात्राओ की कला प्रतियोगिता कराई गयी तदोउपरान्त विजय चयनित छात्र छात्राओ को पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया
कक्षा प्रथम से तृतीय तक चयनित छात्र छात्राओ मे निधि कुमारी यशिका कुशवाहा आशी रावत अंशिका कुशवाहा निखिल चतुर्वेदी एबं चतुर्थ पंचम मे तेजस्वी सोनी हरित चौरसिया शिवांशिका राजा राधिका कुमारी रिद्धि अग्रवाल चयनित हुयी
इस अबसर पर समाजसेवी आनन्द पाण्डेय सरस् आर्ट ग्रुप के ऑनर संजीव सोनी सरस् पंकजचरण बाजपेई प्रभारी नरेन्द सिंह आनन्द भरजद्वाज धीरेन्द्र सिंह वेदप्रकाश निरंजन अंजना चाचोदिया, विवेक तिवारी, साधना चतुर्वेदी दीक्षा सोनम दीक्षित मीनू शर्मा सहित पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा
What's Your Reaction?