पूर्व मंत्री की मूर्ति अनावरण समारोह में उमड़ा जन सैलाब
वीरेंद्र सिंह सेंगर
अजीतमल औरैया। जनपद औरैया के जानिसनगर गांव के मुल्यता निवासी विकास पुरुष के रूप में पहचान बनाए रखने वाले विकास पुरुष पूर्व मंत्री स्वर्गीय श्री गौरी शंकर एडवोकेट की मूर्ति अनावरण उनके सुपुत्र डॉक्टर सिद्धार्थ शंकर पत्नी संघ मित्र शंकर, पुत्र पौरूष के साथ साथ सभी परिवार के सदस्यों के साथ मूर्ति अनावरण किया गया समारोह में भारी जन सैलाब उमड़ा उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए राजनेता सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ-साथ संत और पत्रकारों के अलावा पूर्व सैनिक संगठन के जिलाध्यक्ष और पदाधिकारी तथा अनेक जनपदों से लोगों ने पहुंचकर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
बताते चलें कि 80 के दशक में अजीतमल विधानसभा क्षेत्र से चार बार और चार बार मलिहावाद से विधायक रहे मंत्री स्वर्गीय श्री गौरी शंकर एडवोकेट जिनका जन्म अजीतमल अटसू के पास जांनिसनगर गांव में हुआ था उन्होंने इस क्षेत्र में ही नहीं बल्कि इटावा जालौन और औरैया जनपदों के लिए तमाम विकासशील योजनाओं को कार्यान्वित कर क्षेत्र को नया आयाम दिया था जिससे आज भी क्षेत्र की जनता विशेष रूप से चंबल वाली पंचनद धाम की बिहार क्षेत्र जहां उन्होंने अपार संभावनाओं को देखते हुए तमाम विकास कार्यों को धरातल पर दिया जिसके गुणगान आज भी यहां की क्षेत्र की जनता करती रहती है।
बताते चलें कि उसे समय उन्होंने नदियों पर पांटून पुल गांव को सौर्य प्लांट के अलावा मार्गों और नलकूपों के साथ-साथ आवागमन और शिक्षा के क्षेत्र में अपूर्व सहयोग देकर जो विकास दिया उसका क्षेत्र में आज भी गुणगान किया जाता है उनके प्रतीक्षा सुमन अर्पित करने वालों में पूर्व सैनिक संगठन के जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह सेंगर टीम सहित, पूर्व मंत्री लखन सिंह राजपूत रामबाबू यादव अनेक विधायक ब्लॉक प्रमुख ने स्वर्गीय श्री गौरीशंकर के कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला वहीं अंतर्जाजनपदीय गीतकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए भजनों का आनंद लिया और भंडारा गृहण किया।
What's Your Reaction?