सहखातेदारों पर अपनी आराजी पर कब्जा किये जाने का लगाया आरोप

Jul 22, 2024 - 17:17
 0  51
सहखातेदारों पर अपनी आराजी पर कब्जा किये जाने का लगाया आरोप

कोंच (जालौन) मुहल्ला मालवीय नगर निवासी मुरारी पुत्र भोगीलाल व मुरारी पुत्र जीवन लाल निवासी ग्राम परेथा ने दिन सोमवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्रभारी अधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि हम लोगों की आराजी मौजा आराजी लेन देह में स्थित है जिसका गाटा संख्या 483 रकवा 0.841हे. व गाटा संख्या 476 रकवा 0.223 हे. व गाटा संख्या 482 रकवा 0. 057हे. व गाटा संख्या 481 रकवा 0.032 हे. है जिसके हम लोग संक्रमणीय भूमिधर मालिक काबिज सहखातेदार दर्ज है मेरी आराजी पर सहखातेदार कमलेश व नरेश व दिनेश व सरमन और धर्मेंद्र पुत्रगण राम चरन सम्पूर्ण आराजियों पर कब्जा किये हुए हैं एवं हम लोगों को अपना हिस्सा नहीं दे रहे हैं हम लोग मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं और कृषि से होने वाली आय का लाभ नहीं ले पा रहे है उक्त पांचों लोग बिना बटवारा किये अपने मकानात बना लिए है और सभी की आराजी पर कब्जा कर अनुचित लाभ ले रहे हैं जिससे हम लोगों को अपूर्तनीय क्षति हो रही है 

            पीड़ितों ने प्रभारी अधिकारी से उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए हमारी आराजियों को उक्त लोगों से कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की है जिससे हम लोग अपने अपने हिस्से पर काबिज हो सके और लाभ ले सकें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow