जीआरपी में तैनात दरोगा की एक्सप्रेस रेलगाड़ी की चपेट में आने से दर्दनाक मौत, जीआरपी टुकड़ी ने सलामी देकर दी अंतिम विदाई

Sep 12, 2023 - 16:30
 0  56
जीआरपी में तैनात दरोगा की एक्सप्रेस रेलगाड़ी की चपेट में आने से दर्दनाक मौत, जीआरपी टुकड़ी ने सलामी देकर दी अंतिम विदाई

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

औरैया:- जनपद के ग्राम जुहीखा निवासी हाल निवास औरैया श्याम मोहन सिंह सेंगर पुत्र रामसिंह सेंगर वर्तमान में जीआरपी थाना रुरा स्टेशन कानपुर देहात में में तैनात थे जो रात्रि चेकिंग में निकले थे जिनका पूर्वा एक्सप्रेस की चपेट में आ जाने से उनकी बांडी लगभग पांच सौ मीटर तक दूर रेलवे लाइन के पास खाई की झाड़ियों में क्षत-विक्षत अवस्था में जीआरपी के जवानों और अन्य की मदद से झाड़ियों को काटकर निकाली गई।

बताया गया है कि मृतक श्याम मोहन सिंह सेंगर अपने हमराही के साथ रात्रि लगभग ग्यारह बजे चैकिंग के संबंध में बारिश होने के कारण छाता लगाकर रेलवे लाइन स्टेशन पर जा रहे थे लेकिन उसी वक्त पूर्वा एक्सप्रेस की चपेट में आने से वह उसके साथ लगभग पांच सौ मीटर दूर तक घिसटता चला गया जो पास में खड़ी झाड़ियों में क्षत-विक्षत अवस्था में गिरा जिसे उनके साथ चल रहे हमराही ने अपने थाने में दी तुरंत आनन फानन में उनको ढ़ूढ़ने पर दूर खाई में खड़ी झाड़ियों में पाया गया जिसे झाड़ियों को काफी मशक्कत के बाद काटने पर निकाला गया जहां अलग भागों में उनके शरीर को निकाला गया जिसका पोस्टमार्टम के उपरांत शव का अंतिम संस्कार औरैया के शेरगढ़ घाट पर नगर के वकील,व्यवसाई, राजनैतिक लोगों के अलावा औरैया नगर पालिका अध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता, जितेंद्र सिंह भदौरिया,कवि अभिषेक, उनके चचेरे भाई सूबेदार बिंदा सिंह सेंगर,राजपाल सिंह सेंगर, सभी परिवार के सदस्य मौजूद रहे साथ में आई जीआरपी टुकड़ी ने उन्हें सलामी देकर अंतिम विदाई दी मुखाग्नि उनके एक मात्र लगभग चौदह वर्षीय पुत्र ने दी, बताते चलें कि जीआरपी टुकड़ी के साथ आए वरिष्ठ अधिकारी रजनीश राय पत्रकारों द्वारा पूंछे गए सवालों से बचते नजर आए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow