कोटेदार ने महिला के साथ गाली गलौज कर की अभद्रता

Oct 7, 2024 - 06:50
 0  127
कोटेदार ने महिला के साथ गाली गलौज कर की अभद्रता

रामपुरा (जालौन) विकास खंड क्षेत्र के राठौरनपुरा गांव में दबंग कोटेदार ने बुजुर्ग महिला से अभद्रता की है,वहीं महिला की कोटेदार इंदल सिंह पुत्र रामकेश ने उसकी बोरी फेक दी और कहने लगे कि जाओ राशन नहीं मिलेगा,राशन लेना बुजुर्ग महिला को भारी पड़ गया,महिला ने जब इसका विरोध किया तो महिला के साथ गाली गलौज की है,महिला व उसके परिजनों ने ने ग्रामीणों से मिलकर सीएम पोर्टल पर शिकायत की है,ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार के द्वारा सरकार के नियमों के तहत राशन वितरण नहीं किया जाता है,वह राशन वितरण करने के समय जो सरकार के द्वारा तौल वाली मशीन दी गई है,उस पर पहले अंगूठा लगवाते है और नई मशीन से तौल करते है फिर अपने दूसरे काटे यानी तौल की मशीन पर तौलते है और फिर पांच किलों राशन पर चार किलों राशन वितरण करते है,जिसका विरोध ग्रामीण करते है तो उक्त दबंग किस्म का कोटेदार इंदल गाली गलौज और मारपीट पर आमादा हो जाता है,ग्रामीणों ने सीएम पोर्टल से लेकर उपजिलाधिकारी और जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

जालौन जिले में कोटेदारों के द्वारा घट तोली की जाती है और अभद्रता भी की जाती है,ऐसे कोटेदारों के ऊपर सप्लाई इंस्पेक्ट आखिरकारा क्यों मेहरबान होते है,आखिरकार क्यों कार्रवाई नहीं करते है। ऐसे कोटेदारों से कोटा छीन लेना चाहिए और कोटेदार के ऊपर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए,एक तरह डबल इंजन की सरकार दावे पर दावे किए जा रही है,वहीं ग्रामीणों का उनके ही नुमाइदे शोषण कर रहे है,जिस पर 30 से 35 लोगों ने मिलकर कोटेदार के खिलाप शिकायत की है,अब देखना यह है कि कागजों में कार्रवाई हुई है कोटेदार के खिलाप की धरातल पर ये तो आने वाला समय ही बताएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow