लायंस क्लब इंटरनेशनल ने बाढ़ पीड़ितों को वितरित की राहत सामग्री व कम्बल
व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
कालपी (जालौन) यमुना में आई बाढ़ से तटीय गांवों के प्रभावित लोगों को लायंस क्लब इंटरनेशनल मण्डल 321बी2के द्वारा तीन सैकडा़ बाढ़ पीड़ित लोगों की सहायता नि:शुल्क सामग्री वितरित की गयी!
नगर के समीप ग्राम मदार पुर में कार्यकृम के संयोजक लायंस क्लब कालपी अध्यक्ष राकेश पुरवार (टिल्लू) द्वारा लायंस क्लब इंटरनेशनल मण्डल अध्यक्ष एम जी लायन अनिल अरोडा़ की अध्यक्षता में वितरण कार्यकृम मे सभी को आटा दाल चावल शक्कर चाय की पत्ती नमक माचिस बिस्किट लहिया का झोला व एक एक कम्बल वितरित किया गया !कार्यकृम को सम्बोधित करते हुए मण्डल अध्यक्ष अनिल अरोडा़ ने कहा कि लायन्स क्लब दुनिया का सबसे बडा़ क्लब है इसके द्वारा समय समय पर इस तरह की सहायता की जाती है कहीं भी प्राकृतिक आपदा दैवीय आपदा में लोगों की मदद हमारे क्लब द्वारा की जाती है !अभी हाल ही में झांसी मण्डल मे 53 छात्राओं को साइकिल व दो दर्जन लोगों को कान की मशीन वितरित की गई ! इसी तरह क्लब द्वारा अस्पतालों मन्दिरों आदि में गरीबों को पका भोजन भी वितरित किया जाता है! क्लब के नगर अध्यक्ष राकेश पुरवार ने बताया कि 2021 से प्रति वर्ष हमारे क्लब द्वारा व्यास मन्दिर पर इसी तरह का आयोजन होता आ रहा है आज 3 सैकडा़ बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की गई! जिनमें मदारपुर देवकली कालपी कीरतपुर सहित अन्य यमुना तट बसे ग्र बाढ़ पीड़ितों ग्रामीणों की सहायता की गई!कार्यकृम में उपस्थित लायन तरुण गांधी, लायन प्रदीप अरोडा़ लायन शरद अग्निहोत्री, दीपांशू डे,अलका अरोडा़ अमित तिवारी अरूणा बिलगेया अशोक बेलगया,और शैलेश जैन ने भी सम्बोधित किया! कार्यकृम की व्यवस्था पवन निषाद ग्राम प्रधान कीरतपुर ने की ! लायन्स क्लब कालपी सचिव डीके गुप्ता कोषाध्यक्ष अंकित पुरवार ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया! विशेष रूप से भाजपा नगर अध्यक्ष भारत सिंह यादव राम प्रकाश पुरवार (ताऊ जी) अतुल कुमार गुप्ता (सिन्टू) विशाल पोरवाल, सुबोध द्विवेदी रविंद्र पुरवार, हर्षित खन्ना ,अशोक पुरवार ,अतुल सिंह चौहान सभासद आदि उपस्थित रहे!
What's Your Reaction?