समीक्षा बैठक में एसडीएम ने अमीनो के राजस्व वसूली के लिए कसे पेच

Aug 22, 2024 - 18:41
 0  92
समीक्षा बैठक में एसडीएम ने अमीनो के राजस्व वसूली के लिए कसे पेच

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन  तहसील प्रशासन के द्वारा राजस्व की वसूली को बढ़ाने के उद्देश्य से उप जिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों तथा राजस्व अमीनो की बैठक संपन्न हुई।इस दौरान अमीनो को निर्देश दिए गए कि राजस्व की वसूली तेजी से की जाए। 

तहसील कार्यालय में तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी एवं नायाव तहसीलदार गणों तारा शुक्ला, नीलमणि सिंह की मौजूदगी में आयोजित बैठक में उप जिलाधिकारी ने अमीनो से वसूली की प्रगति जानी तथा समीक्षा की। कम वसूली करने वाले अमीनो को सख्त निर्देश दिए। उप जिलाधिकारी ने कहा कि बैंक एवं अन्य शासकीय विभागों के देय की वसूली के लिए सभी अमीन अपने-अपने क्षेत्र में जिम्मेदारियां का निर्वाह करें। एसडीएम सुशील कुमार सिंह ने बताया सभी अमीन अपने-अपने क्षेत्र की लक्ष्य के अनुरूप वसूली करने की कार्रवाई वकायेदारों से सक्रियता से करें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी ने कहा कि प्रत्येक सप्ताह राजस्व वसूली की समीक्षा की जाएगी। तहसील ने विभिन्न देयों की वसूली के लिए तेजी से जुटने के लिए जरूरी निर्देश दिया। बैठक में लखन लाल ,फरीद अहमद समेत अमीन तथा कर्मचारी मौजूद रहे। दिलचस्प बात यह रही की राजस्व वसूली के लिए कालपी तहसील में आधा सैकड़ा अमीनो की तैनाती की जानी चाहिए लेकिन वर्तमान समय में तहसील में केवल सात राजस्व अमीन है। अमीनो संख्या कम होने की वजह से वसूली के कार्य प्रभावित होते हैं। 

 अमीनो व तहसीलदार, नायब तहसीलदारों के साथ एसडीम

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow