अतिक्रमण हटाए जाने की मांग डीएम को संबोधित मांग पत्र प्रभारी निरीक्षक उतरौला संजय कुमार दूबे को सौंपा

Mar 9, 2024 - 20:42
 0  53
अतिक्रमण हटाए जाने की मांग डीएम को संबोधित मांग पत्र प्रभारी निरीक्षक उतरौला संजय कुमार दूबे को सौंपा

रोहित कुमार गुप्ता 

उतरौला बलरामपुर। उतरौला नगर व श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा स्थित पुलिस बूथ से तहसील गेट तक लगी रेलिंग व अतिक्रमण हटाए जाने की मांग लोकतंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी ने जिलाधिकारी से किया है। जिसको लेकर श्री गद्दी ने शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में डीएम को संबोधित मांग पत्र प्रभारी निरीक्षक उतरौला संजय कुमार दूबे को सौंपा।

लोकतंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी ने कहा कि पुलिस बूथ से तहसील गेट तक लोहे की रेलिंग लगी हुई जिसके कारण सड़क तक अतिक्रमण फैला हुआ है। जिस कारण रास्ता बाधित होने के चलते आवागमन में लोगों परेशानी होती है। 

आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस, नगर पालिका एवं दुकान मालिकों की मिली भगत से अतिक्रमण की भरमार है। दुकान मालिक चंद पैसों के लिए अपने सामने फुटपाथ पर दुकान लगवा लेते हैं। पुलिस बूथ से तहसील गेट तक रेलिंग के अंदर जो दुकान लगाते हैं उनसे भी दुकान मालिक एवं नगर पालिका पैसों की अवैध वसूली कर उन्हें बरकरार रखते हैं। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व अतिक्रमण हटाए जाने के लिए 4 मार्च को जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार उतरौला शैलेंद्र सिंह को दिया था। लेकिन अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर अभी तक कोई कार्य नहीं हुआ है। यदि 11 मार्च तक अतिक्रमांक नहीं हटवाया गया तो 12 मार्च से आमरण अनशन करने की चेतावनी दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow